2600% चढ़ गया अडानी का यह शेयर, 26 रुपये से पहुंचा 700 रुपये के पार
- अडानी पावर के शेयर मंगलवार को 6% से ज्यादा की तेजी के साथ 745 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों में पिछले 4 साल से कुछ ज्यादा समय में 2600% से अधिक की तेजी आई है।
अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी पावर के शेयरों में मंगलवार को अच्छी तेजी आई है। अडानी पावर के शेयर मंगलवार को 6 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ 745 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयर सोमवार को 697.95 रुपये पर बंद हुए थे। अडानी पावर के शेयरों में 4 साल से थोड़े ज्यादा समय में 2600 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है। कंपनी के शेयर इस अवधि में 26 रुपये से बढ़कर 700 रुपये के पार पहुंच गए हैं।
1 लाख रुपये के बना दिए 27 लाख रुपये
अडानी पावर (Adani Power) के शेयरों में तूफानी तेजी आई है। कंपनी के शेयर 3 अप्रैल 2020 को 26.75 रुपये पर थे। अडानी पावर के शेयर 9 जुलाई 2024 को 745 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों में इस अवधि में 2650% से ज्यादा का उछाल आया है। अगर किसी व्यक्ति ने 3 अप्रैल 2020 को अडानी पावर के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने निवेश को बनाए रखा होता तो इन शेयरों की मौजूदा वैल्यू 27.85 लाख रुपये होती। अडानी पावर के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 896.75 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 235.70 रुपये है।
एक साल में शेयरों में 200% से ज्यादा का उछाल
अडानी पावर के शेयरों में एक साल में 200 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी आई है। अडानी पावर के शेयर 10 जुलाई 2023 को 242.05 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 9 जुलाई 2024 को 745 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले 2 साल में अडानी पावर के शेयरों में 170 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है। अडानी ग्रुप की इस कंपनी के शेयर 6 महीने में 40 पर्सेंट के करीब चढ़ गए हैं। पिछले 5 साल में अडानी पावर के शेयरों में 1050 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी आई है। अडानी पावर का मार्केट कैप 280600 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है।
जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।