1600 रुपये के पार जा सकता है अडानी ग्रुप का यह शेयर, बना सकता है नया हाई
- अडानी पोर्ट्स के शेयर 1600 रुपये के पार जा सकते हैं। कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने अडानी पोर्ट्स के शेयर खरीदने को कहा है। ब्रोकरेज फर्म ने अडानी पोर्ट्स के शेयरों को 1650 रुपये का टारगेट दिया है।
अडानी पोर्ट्स के शेयर शुक्रवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 2 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ 1441.95 रुपये पर पहुंच गए हैं। अडानी पोर्ट्स के शेयरों में इस साल अब तक 37% और 1 साल में 93 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है। बाजार के जानकारों का कहना है कि अडानी पोर्ट्स (Adani Ports) के शेयरों में और तेजी आ सकती है। मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अडानी पोर्ट्स के शेयर 1600 रुपये के पार जा सकते हैं। कंपनी के शेयर नई ऊंचाई पर पहुंच सकते हैं।
कंपनी के शेयर खरीदने की सलाह, 1650 रुपये का टारगेट
घरेलू ब्रोकरेज फर्म कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने अडानी पोर्ट्स के शेयर खरीदने की सलाह दी है। कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने अडानी पोर्ट्स के शेयरों का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 1650 रुपये कर दिया है। यानी, कंपनी के शेयरों में मौजूदा लेवल से 18 पर्सेंट के करीब उछाल आ सकता है। ब्रोकरेज हाउस ने पहले कंपनी के शेयरों के लिए 1550 रुपये का टारगेट प्राइस दिया था। कोटक का कहना है कि अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी पोर्ट्स ने FYTD24 (अप्रैल से जनवरी 2024 तक) में लगातार आउटपरफॉर्म किया है।
एक साल में 93% चढ़े हैं अडानी पोर्ट्स शेयर
अडानी पोर्ट्स (Adani Ports) के शेयरों में एक साल में 93% से अधिक का उछाल आया है। अडानी पोर्ट्स के शेयर 14 जून 2023 को 739.80 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 14 जून 2024 को 1441.95 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले 16 महीने में अडानी पोर्ट्स के शेयरों में 189% के करीब उछाल आया है। अडानी पोर्ट्स के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 1607.95 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 702.85 रुपये है।
14% बढ़ा अडानी पोर्ट्स का वॉल्यूम
अप्रैल-मई 2024 में अडानी पोर्ट्स का वॉल्यूम सालाना आधार पर 14 पर्सेंट बढ़ा है। वहीं, इस पीरियड में इंडिया मार्केट में सिंगल डिजिट ग्रोथ देखने को मिली है। पिछले एक दशक में अडानी पोर्ट्स ने प्राइवेट प्लेयर्स से कई नॉन-मेजर पोर्ट्स हासिल किए हैं। अडानी पोर्ट्स ने धामरा, कट्टुपल्ली, कृष्णापत्तनम, गंगावरम और सरगुजा रेल में एसेट्स हासिल किए हैं।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।