Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Adani Group sign agreement to buy 46 percent in ITD Cementation India Ltd

Adani Group का बड़ा दांव, इस कंपनी को खरीदने का किया ऐलान, ओपन ऑफर की भी घोषणा

  • Adani Group: अडानी ग्रुप की कंपनी Renew Exim DMCC ने ITD Cementation India Ltd में 46.64 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के लिए एक तय समझौते की घोषणा की है। अडानी ग्रुप की तरफ से ओपन ऑफर का भी ऐलान कर दिया गया है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 26 Oct 2024 12:20 PM
share Share

अडानी ग्रुप (Adani Group) की यूनिट Renew Exim DMCC ने ITD Cementation India Ltd में 46.64 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के लिए तय समझौते की घोषणा की है। अडानी ग्रुप की कंपनी Italian-Thai Development Public Company Ltd से यह हिस्सेदारी खरीदेगी। Renew Exim DMCC यह हिस्सेदारी 400 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से खरीदने के लिए एग्रीमेंट किया है। कंपनी को 3204 करोड़ रुपये खर्च करने होंगे। बता दें, इस डील के जरिए अडानी ग्रुप अपनी इंजीनियरिंग क्षमताओं को बढ़ा रही है। ग्रुप को एयरपोर्ट्स, हाइवे और मेट्रो प्रोजेक्ट्स के लिए यह जरूरी है।

अडानी ग्रुप ने किया ओपन ऑफर का ऐलान

रिन्यू एक्जिम ने अतिरिक्त 26 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के लिए ओपन ऑफर का भी ऐलान किया है। कंपनी पब्लिक शेयर होल्डर्स से 571.68 रुपये प्रति शेयर के हिसाब खरीदेगी। अगर यह ओपन ऑफर फुल सब्सक्राइब हुआ तो कंपनी 2553 करोड़ रुपये खर्च करेगी। ओपन आफर प्राइस कल की क्लोजिंग 539 रुपये से 6 प्रतिशत अधिक है।

ये भी पढ़ें:Afcons Infrastructure की सुस्त शुरुआत, हुंडई आईपीओ या GMP किस बात का डर

एक साल से शानदार प्रदर्शन कर रही है कंपनी

ITD Cementation के शेयरों की कीमतों में पिछले एक साल के दौरान 180 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। पिछले 6 महीने में इस कंपनी के शेयरों की कीमतों में 44 की उछाल दर्ज की गई है। कंपनी का मार्केट कैप 9,152.84 करोड़ रुपये का है। बता दें, 20 सितंबर को ITD Cementation के शेयरों में अपर सर्किट लगा था। कंपनी का 52 वीक हाई 694.45 रुपये और 52 वीक लो लेवल 188.20 रुपये है।

जुलाई 2024 में ITD Cementation ने बताया था कि उनके प्रमोटर्स हिस्सेदारी बेचने की संभावनाओं को तलाश रहे हैं। बता दें, इस डील के बाद अडानी ग्रुप का कंपनी पर कंट्रोल हो जाएगा। रिन्यू एक्जिम के पोर्टफोलियों में दिल्ली मेट्रो और कोलकाता मेट्रो का काम शामिल है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले वेरीफाइड एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें