Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Afcons Infrastructure slow start gmp falls sharply check details here

Afcons Infrastructure IPO की सुस्त शुरुआत, हुंडई आईपीओ या GMP किस बात का सता रहा निवेशकों को डर

  • Afcons Infrastructure IPO: एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड आईपीओ को पहले दिन बहुत शानदार रिस्पॉन्स नहीं मिला है। कंपनी के आईपीओ को पहले दिन 0.15 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। ग्रे मार्केट में कंपनी की स्थिति पहले के मुकाबले कमजोर हुई है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 26 Oct 2024 10:48 AM
share Share

एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड आईपीओ (Afcons Infrastructure IPO) की सुस्त शुरुआत हुई है। कंपनी का आईपीओ कल यानी 25 अक्टूबर को खुला था। निवेशकों के पास इस आईपीओ पर 29 अक्टूबर तक दांव लगाने का मौका रहेगा। ग्रे मार्केट में भी कंपनी की स्थिति पहले के मुकाबले कमजोर हुई है। बता दें, एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर आईपीओ का साइज 5430 करोड़ रुपये का है। कंपनी आईपीओ के जरिए 2.7 करोड़ फ्रेश शेयर जारी करेगी। वहीं, 9.03 करोड़ शयेर ऑफर फार सेल के तहत जारी करेगी। कंपनी ऑफर फार सेल के तहत 4180 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी है।

पहले दिन हुई सुस्त शुरुआत

एफकॉन्स आईपीओ को पहले दिन 0.14 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। रिटेल कैटगरी में सबसे अधिक 0.15 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। वहीं, क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशन बायर्स कैटगरी में 0.11 गुना और नान इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स कैटगरी में 0.12 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। इस सुस्त शुरुआत के पीछे 2 बड़ी वजहें हैं। जिस तरह से हुंडई आईपीओ ने शेयर बाजार में डेब्यू और दूसरी वजह ग्रे मार्केट में लगातार गिराता भाव है।

ये भी पढ़ें:Yes Bank के शेयरों में गिरावट की पीछे की वजह क्या? 5 दिन में 9% लुढ़का भाव

32 शेयरों का एक लॉट बनाया है

एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर के आईपीओ का प्राइस बैंड 440 रुपये से 463 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी ने 32 शेयरों का एक लॉट बनाया है। जिस वजह से रिटेल निवेशकों को कम से कम 14,816 रुपये का दांव लगाना पड़ेगा। कंपनी की तरफ से अपने कर्मचारियों को एक शेयर पर 44 रुपये की छूट दी गई है।

ग्रे मार्केट में भारी गिरावट

एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर आईपीओ आज 15 रुपये के जीएमपी पर ट्रेड कर रहे हैं। 24 अक्टूबर को जीएमपी 60 रुपये था। उससे एक दिन पहले जीएमपी 75 रुपये था। तब से लगातार ग्रे मार्केट में गिरावट देखने को मिल रही है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें