अडानी ग्रुप के शेयर 23% तक लुढ़के, क्या आया है निवेश का बड़ा मौका? जानें एक्सपर्ट की राय
- गुरुवार का दिन अडानी ग्रुप में निवेश करने वाले इनवेस्टर्स के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है। समूह की कंपनियों में भारी गिरावट देखने को मिली है। अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर सबसे अधिक 23 प्रतिशत तक लुढ़क गए हैं। सवाल खड़ा हो रहा है कि क्या यह निवेश का मौका है?
गुरुवार को अडानी ग्रुप (Adani Group) की कंपनियों के शेयरों की हालत खराब है। अमेरिका में लगे आरोपों की वजह से अडानी ग्रुप की लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 2.25 लाख करोड़ रुपये डूब गया है। सबसे बड़ी गिरावट अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों में देखी गई है। समूह की इस कंपनी का स्टॉक 23 प्रतिशत तक लुढ़का है। सवाह यह है कि क्या इस समय अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों पर दांव लगाना चाहिए या नहीं? एक्स्पर्ट्स के अनुसार निवेशकों जल्दबाजी नहीं दिखानी चाहिए।
फ्यूचर एंड ऑप्शन्स को भी सलाह
बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के अनुसार जेएम फाइनेंशियर सर्विसेज के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट अक्षय भागवत कहते हैं, “यह दूसरी बार है जब गंभीर आरोपों की वजह से अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली है। कीमतों की बात करें तो यह शॉर्ट-टर्म ट्रेडर्स के लिए अच्छी स्थिति नहीं है। फ्यूचर एंड ऑप्शन्स सेगमेंट में अडानी पोर्ट्स और अडानी एंटरप्राइजेज में और गिरावट संभव है।”
मौजूदा परस्थिति में निवेश से पहले थोड़ा इंतजार करना ज्यादा सही रहेगा। भागवत कहते हैं, “शॉर्ट टर्म में अभी और नुकसान उठाना पड़ सकता है। लॉन्ग टर्म के लिए निवेश किया जा सकता है। पहले भी इस तरह की गिरावट में समूह के शेयर रिकवर करने में सफल रहे थे।”
अमेरिका में लगे हैं गंभीर आरोप
अमेरिका में गौतम अडानी और 7 अन्य लोगों के खिलाफ घुसखोरी और धोखाधड़ी का आरोप लगा है। इन्हीं आरोपों की वजह से अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली है। हालांकि, अडानी समूह ने इन सभी आरोपों को नकार दिया है।
समूह से जुड़े लोगों पर आरोप है कि उन्होंने घूस के जरिए अमेरिका में काम लिया है। इसके अलावा आरोप है कि 3 बिलियन डॉलर का फंड (लोन या बॉन्ड के जरिए) भ्रष्टाचार के आरोपों को छुपाकर जुटाया गया है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले सूझ-बूझ के साथ फैसला करें। यहां प्रस्तुत एक्सपर्ट्स के विचार निजी हैं। लाइव हिन्दुस्तान इस आधार पर शेयरों के बेचने और खरीदने की सलाह नहीं देता है।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।