Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Adani group share falls LIC losses near about 12000 crore rupee

अडानी ग्रुप के शेयरों ने LIC को दिया जोर का झटका, करीब ₹12000 करोड़ डूबे

  • अडानी ग्रुप (Adani Group) की कंपनियों की हालत आज खराब है। जिस वजह से एलआईसी को भी भारी नुकसान उठाना पड़ा है। एलआईसी (LIC) ने अडानी ग्रुप की 7 कंपनियों में निवेश किया है। इन कंपनियों के शेयरों के लुढ़कने की वजह से सरकारी बीमा कंपनी के करीब 12000 करोड़ रुपये डूब गए।

Tarun Pratap Singh मिंटThu, 21 Nov 2024 02:02 PM
share Share
Follow Us on

LIC Shareholding Adani Group: गुरुवार को अडानी ग्रुप (Adani Group) की कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली है। समूह की कंपनियों के शेयरों के लुढ़कने की वजह से सरकारी बीमा कंपनी एलआईसी (LIC) के करीब 12,000 करोड़ रुपये डूब गए हैं। एलआईसी ने अडानी ग्रुप की 7 कंपनियों में निवेश किया है। बता दें, अमेरिका के डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस और यूएस सिक्योरिटीज एंड एक्चेंज ने अडानी ग्रुप गंभीर आरोप लगा है। समूह की तरफ से दी गई सफाई में इन आरोपों को खारिज कर दिया गया है।

अडानी ग्रुप किन-किन कंपनियों में है LIC का निवेश?

सितंबर 2024 के शेयरहोल्डिंग के अनुसार एलआईसी ने अडानी ग्रुप की सात कंपनियों में निवेश किया है। ये 7 कंपनियां अडानी एंटरप्राइजेज़, अडानी पोर्ट्स, अडानी पोर्ट्स, अडानी ग्रीन एनर्जी, अडानी एनर्जी सॉल्यूशन्स, अडानी टोटल गैस, एसीसी और अम्बुजा सीमेंट्स है। इन कंपनियों के शेयरों में गिरावट की वजह से एलआईसी की शेयरहोल्डिंग 11,728 करोड़ रुपये घट चुका है।

अडानी पोर्ट्स ने दिया जोर का झटका

एलआईसी को सबसे अधिक झटका अडानी पोर्ट्स ने दिया है। समूह की इस कंपनी के शेयरों में गिरावट के बाद एलाईसी का 5009.88 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। वहीं, अडानी एंटरप्राइजेज में एलआईसी 3012.91 करोड़ रुपये डूबे हैं। अम्बुजा सीमेंट के शेयरों की वजह से एलआईसी के 1207.83 करोड़ रुपये का झटका लगा है।

अडानी टोटल गैस में 807 करोड़ रुपये, अडानी एनर्जी सॉल्यूशन्स में 716.45 करोड़ रुपये, अडानी ग्रीन एनर्जी में 592.05 करोड़ रुपये और एसीसी में 381.66 करोड़ रुपये डूबे हैं।

क्या है अमेरिका मामला?

अमेरिकी अभियोजकों (US prosecutors) ने अडानी (62), उनके भतीजे सागर अडानी और अन्य पर सोलर एनर्जी कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने के लिए 2020 से 2024 के बीच भारतीय सरकारी अधिकारियों को 25 करोड़ डॉलर से अधिक की रिश्वत देने का आरोप लगाया। एक अनुमान के अनुसार इससे समूह को संभावित रूप से दो अरब डॉलर से अधिक का लाभ हो सकता है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह सब उन अमेरिकी बैंकों और निवेशकों से छुपाया गया, जिनसे अडानी ग्रुप ने इस परियोजना के लिए अरबों डॉलर जुटाए थे।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले वेरीफाइड एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें