Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़adani group may buy cement copany Heidelberg Materials india unit share jumps 18 percent

अडानी खरीद सकते हैं ये दिग्गज सीमेंट कंपनी, चर्चा के बीच शेयरों पर टूट पड़े निवेशक, 18% चढ़ा भाव

  • चर्चा है कि अडानी ग्रुप और जर्मनी की दिग्गज कंपनी Heidelberg Materials के बीच इंडिया बिजनेस को लेकर बातचीत चल रही है। रिपोर्ट के अनुसार अडानी ग्रुप इस दिग्गज कंपनी के इंडिया यूनिट को 10,000 करोड़ रुपये में खरीद सकता है। कंपनी के शेयरों में शेयरों में तेजी है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 7 Oct 2024 10:43 AM
share Share

अडानी ग्रुप (Adani Group) अपने सीमेंट बिजनेस को तेजी के साथ विस्तार देने में लगा हुआ है। इकनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार अडानी ग्रुप की नजर जर्मनी की सीमेंट Heidelberg Materials के भारतीय बिजनेस पर है। रिपोर्ट के अनुसार अडानी ग्रुप Heidelberg Materials के इंडियन यूनिट को खरीदने के लिए बातचीत कर रहा है। इस चर्चा की वजह से आज भारतीय शेयर बाजार में Heidelberg Materials की लिस्टेड इंडियन यूनिट Heidelberg India Ltd के शेयरों में करीब 18 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। अभी तक इस पूरे मसले पर कोई भी आधिकारिक बयान नहीं आया है।

52 वीक हाई पर शेयर

Heidelberg India Ltd के शेयर बीएसई में सोमवार को 238.70 रुपये के लेवल पर खुले थे। लेकिन कुछ ही देर के बाद कंपनी के शेयरों का भाव 17.95 प्रतिशत की तेजी के साथ 257.85 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गया। यह कंपनी का नया 52 वीक हाई है। 9.35 मिनट पर कंपनी के शेयर बीएसई में 252.25 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहे थे। बता दें पिछले एक साल से यह शेयर सुस्त पड़ा हुआ था।

ये भी पढ़ें:रतन टाटा को हुआ इस कंपनी से 8 साल में 23000% का फायदा, घटाई हिस्सेदारी

10,000 करोड़ रुपये में हो सकती है यह डील

अडानी ग्रुप की तरफ से अम्बुजा सीमेंट्स Heidelberg India Ltd को खरीद सकता है। यह डील 10,000 करोड़ रुपये में हो सकती है। अगर यह डील सफल रही तो अडानी ग्रुप का दबदबा सीमेंट सेक्टर में और बढ़ जाएगा। Heidelber का दावा है कि उसकी भारतीय यूनिट की उत्पादन क्षमता 14 मिलियन टन की है। बता दें, मौजूदा समय में अल्ट्राटेक सीमेंट की पोजीशन नंबर एक है।

जर्मनी की यह सीमेंट कंपनी भारत में लिस्टेड मार्केट में Heidelberg India Ltd के नाम से और अनलिस्टेड मार्केट में Zuari Cement नाम से ऑपरेट कर रही है। Heidelber दुनिया में सबसे अधिक सीमेंट प्रोड्यूस करने वाली कंपनियों में से एक है। कंपनी की मौजूदगी 50 देशों में है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें। यह सिर्फ शेयरों के प्रदर्शन की जानकारी है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें