Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Adani group going to invest 80000 crore rupees in this financial year check all details here

अडानी ग्रुप का बड़ा प्लान आया सबके सामने, गौतम अडानी करेंगे एक साल में 80,000 करोड़ रुपये का निवेश

  • Adani group: अडानी ग्रुप तेजी के साथ अपने बिजनेस को विस्तार दे रहा है। रविवार को अडानी एंटरप्राइजेज के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कंपनी चालू वित्त वर्ष में 80,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। कंपनी का फोकस रेन्यूवेबल एनर्जी और एयरपोर्ट्स पर रहेगा।

Tarun Pratap Singh नई दिल्ली, एजेंसी/लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 12 May 2024 05:08 PM
share Share
Follow Us on

Gautam Adani: अरबपति बिजनेसमैन गौतम अडानी की अगुवाई वाले अडानी ग्रुप की प्रमुख कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज ने चालू वित्त वर्ष (2024-25) में विभिन्न कारोबार क्षेत्रों में 80,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बनाई है। कंपनी के एक वरिष्ठ कार्यकारी ने यह जानकारी दी। अडानी एंटरप्राइजेज की उपस्थिति रेन्यूवेबल एनर्जी से लेकर हवाई अड्डा और डाटा केंद्रों जैसे क्षेत्रों में हैं।

 

ये भी पढ़ें:3 PSU ने कमाया 81000 करोड़ रुपये का प्रॉफिट, क्या आपके पास है इनमें से कोई शेयर?

कंपनी के अधिकारी ने क्या कुछ बताया?

अडानी एंटरप्राइजेज के उप-मुख्य वित्त अधिकारी सौरभ शाह ने एक एक्सपर्ट कॉल में कहा कि कंपनी का वित्त वर्ष 2024-25 के पूंजीगत व्यय का एक बड़ा हिस्सा रेन्यूवेबल एनर्जी कारोबार और हवाई अड्डों पर होगा।

उन्होंने कहा, ‘‘हम 2024-25 में लगभग 80,000 करोड़ रुपये के पूंजीगत व्यय पर विचार कर रहे हैं। जिसमें से एक बड़ा हिस्सा...एएनआईएल और हवाई अड्डा कारोबार में जाएगा। इन क्षेत्रों में लगभग 50,000 करोड़ रुपये का पूंजीगत व्यय होगा।’’

 

ये भी पढ़ें:निवेशकों के लिए बुरा सपना साबित हुआ पिछला हफ्ता! 1.73 लाख करोड़ रुपये डूबे

ग्रीन एनर्जी पर अडानी ग्रुप का फोकस

अडाणी न्यू इंडस्ट्रीज लिमिटेड (एएनआईएल) सौर मॉड्यूल बनाती है जो सूर्य के प्रकाश को बिजली और हरित हाइड्रोजन में परिवर्तित करता है।

गंगा एक्सप्रेस वे कंपनी खर्च करेगी 12000 करोड़ रुपये

उन्होंने कहा, ‘‘फिर तीसरा हिस्सा सड़कों का होगा। गंगा एक्सप्रेसवे के कारण सड़क क्षेत्र में 12,000 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। शेष राशि अन्य कारोबार क्षेत्रों पर खर्च की जाएगी।’’

उन्होंने कहा कि हम अपनी पीवीसी परियोजना भी शुरू करने जा रहे हैं। ऐसे में पीवीसी कारोबार में 10,000 करोड़ रुपये लगाए जाएंगे। शेष 5,000 करोड़ रुपये डाटा केंद्रों पर खर्च होंगे। शाह ने कहा कि एएनआईएल 10 गीगावाट सौर मॉड्यूल के साथ-साथ तीन गीगावाट पवन टर्बाइन का उत्पादन करने के लिए कारखानों को लक्षित कर रही है।

शेयर बाजार में अडानी एंटरप्राइजेज का प्रदर्शन कैसा?

शुक्रवार को अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों का भाव बीएसई में 1.17 प्रतिशत की तेजी के साथ 2799.20 रुपये था। Trendlyen के डाटा के अनुसार कंपनी के शेयरों की कीमतों में 40.90 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। वहीं, पिछले 6 महीने स्टॉक ने 26 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें