Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Adani group crisis bangladesh halves power buying from Adani amid payment dispute

बांग्लादेश ने अडानी को दिया झटका! पेमेंट विवाद के बीच बिजली खरीद में की कटौती

  • Adani Group News: अमेरिकी विवाद के बीच अडानी समूह को एक और झटका लगा है। अब खबर है कि बांग्लादेश ने सर्दियों की कम मांग का हवाला देते हुए अडानी पावर से खरीदी जाने वाली बिजली आधी कर दी है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानMon, 2 Dec 2024 08:33 PM
share Share
Follow Us on

Adani Group News: अमेरिकी विवाद के बीच अडानी समूह को एक और झटका लगा है। अब खबर है कि बांग्लादेश ने सर्दियों की कम मांग का हवाला देते हुए अडानी पावर से खरीदी जाने वाली बिजली आधी कर दी है। इस बीच दोनों पक्षों के बीच सैकड़ों मिलियन डॉलर के बकाया को लेकर विवाद भी जारी है। सरकारी अधिकारियों ने सोमवार को रॉयटर्स को बताया कि बांग्लादेश ने सर्दियों की कम मांग का हवाला देते हुए पड़ोसी भारत की अडानी पावर से खरीदी जाने वाली बिजली आधी कर दी है।

क्या है डिटेल

अडानी ने भुगतान में देरी के कारण 31 अक्टूबर को बांग्लादेश को सप्लाई आधी कर दी। बांग्लादेश फिलहाल विदेशी मुद्रा संकट से जूझ रहा है। अधिकारियों ने कहा कि इसके बाद बांग्लादेश ने अडानी से कहा कि वह अभी केवल आधी बिजली की आपूर्ति जारी रखे, हालांकि वह अपना पुराना बकाया चुकाता रहेगा। बता दें कि बीते दिनों अमेरिकी अधिकारियों ने अडानी समूह पर रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। हालांकि, इन आरोपों से अडानी समूह ने इनकार किया है।

राज्य संचालित बांग्लादेश पावर डेवलपमेंट बोर्ड (बीपीडीबी) के अध्यक्ष मोहम्मद रेजाउल करीम ने कहा, "जब उन्होंने हमारी सप्लाई में कटौती की तो हम हैरान और क्रोधित थे। सर्दियों की मांग अब कम हो गई है, इसलिए हमने उनसे कहा है कि प्लांट की दोनों यूनिट को चलाने की कोई जरूरत नहीं है।" बता दें कि अडानी भारत के पूर्वी राज्य झारखंड में 2 अरब डॉलर के बिजली प्लांट से बिजली की आपूर्ति कर रहा है। इसमें दो यूनिट्स हैं, जिनमें से प्रत्येक की क्षमता लगभग 800 मेगावाट है।

ये भी पढ़ें:अडानी ग्रुप के इस शेयर का भाव 4 दिन में 60% बढ़ा, सोमवार को 9% की तेजी
ये भी पढ़ें:अडानी ने दिया इस कंपनी को ₹510 करोड़ का काम, शेयर में तेजी, 830% तक चढ़ चुका भाव

बीपीडीबी के दो सूत्रों ने कहा कि बांग्लादेश ने पिछली सर्दियों में अडानी से प्रति माह लगभग 1,000 मेगावाट बिजली खरीदी थी, उन्होंने कहा कि अडानी ने बोर्ड से पूछा था कि वह सामान्य खरीद फिर से कब शुरू करेगा, लेकिन उसे कोई ठोस जवाब नहीं मिला। अडानी पावर के प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी बांग्लादेश को आपूर्ति जारी रखे हुए है, हालांकि पुराना बकाया एक बड़ी चिंता का विषय है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें