घाटे में अडानी की यह कंपनी, शेयर बेच रहे निवेशक, ₹95 पर आया भाव
- Sanghi Industries Share: अडानी ग्रुप की सीमेंट कंपनी सांघी इंडस्ट्रीज के शेयर आज मंगलवार को चर्चा में हैं। कंपनी के शेयर आज इंट्रा डे में 2% से अधिक टूटकर 95.42 रुपये के इंट्रा डे लो पर आ गए।
Sanghi Industries Share: अडानी ग्रुप की सीमेंट कंपनी सांघी इंडस्ट्रीज के शेयर आज मंगलवार को चर्चा में हैं। कंपनी के शेयर आज इंट्रा डे में 2% से अधिक टूटकर 95.42 रुपये के इंट्रा डे लो पर आ गए। शेयरों में इस गिरावट के पीछे जून तिमाही के नतीजे हैं। दरअसल, सांघी इंडस्ट्रीज ने सोमवार को अपने Q1 परिणामों की घोषणा की।
क्या है डिटेल
जून 2024 को समाप्त तिमाही में सांघी इंडस्ट्रीज का शुद्ध घाटा 88.82 करोड़ रुपये हो गया, जबकि जून 2023 को समाप्त पिछली तिमाही के दौरान 189.43 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था। जून 2024 को समाप्त तिमाही में बिक्री जून 2023 को समाप्त पिछली तिमाही के दौरान 166.35 करोड़ रुपये के मुकाबले 33.98% बढ़कर 222.88 करोड़ रुपये हो गई। हालांकि, जून तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू बढ़ा है। सांघी इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में रेवेन्यू में साल-दर-साल 33.8% की बढ़ोतरी दर्ज की। ऑपरेटिंग आय ने हिट लिया, क्रमिक रूप से 345.12% की कमी आई, लेकिन साल-दर-साल 59.74% की बढ़ोतरी दिखाई दी।
शेयरों के हाल
बता दें कि सांघी इंडस्ट्रीज के शेयर पिछले छह महीने में 21% और इस साल YTD में अब तक 25% चढ़ गया है। इसका 52 वीक का हाई प्राइस 156.20 रुपये और 52 वीक का लो प्राइस 83 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 2,479.67 करोड़ रुपये है। बता दें कि दिसंबर 2023 में, अरबपति गौतम अडानी के स्वामित्व वाली अंबुजा सीमेंट्स ने ₹121.90 प्रति शेयर के संशोधित ऑफर मूल्य पर सांघी इंडस्ट्रीज लिमिटेड का अधिग्रहण पूरा करने की घोषणा की थी।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।