Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Adani Group company Ambuja Cement is in talks to acquire Star Cement Know details

एक और सीमेंट कंपनी खरीदने की तैयारी में अडानी ग्रुप, इस कंपनी पर है 'नजर'

  • अडानी समूह की कंपनी अंबुजा सीमेंट नॉर्थ ईस्ट की दिग्गज कंपनी स्टार सीमेंट को खरीदने के लिए बातचीत कर रही है। अंबुजा सीमेंट अपनी एक्सपैंशन स्ट्रैटेजी के तहत यह डील करने की तैयारी में है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानWed, 4 Dec 2024 03:10 PM
share Share
Follow Us on

अडानी ग्रुप एक और सीमेंट कंपनी खरीदने की तैयारी में है। अडानी ग्रुप की कंपनी अंबुजा सीमेंट, स्टार सीमेंट को खरीदने के लिए बातचीत कर रही है। अपनी एक्सपैंशन स्ट्रैटेजी के तहत कंपनी यह डील करने की तैयारी में है। मामले की जानकारी रखने वाले लोगों ने यह बताया है। स्टार सीमेंट, नॉर्थ ईस्ट में मार्केट लीडर है। खबर है कि अडानी ग्रुप ने इस डील का आकलन करने के लिए कंसल्टेंसी फर्म अर्न्स्ट एंड यंग (EY) को नियुक्त किया है। यह बात मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट में कही गई है। स्टार सीमेंट के शेयर बुधवार को BSE में 7 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ 222.95 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। वहीं, अंबुजा सीमेंट के शेयर 563.40 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं।

नॉर्थ ईस्ट के मार्केट पर कंपनियों की नजर
अंबुजा सीमेंट और स्टार सीमेंट ने इस मामले पर तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। अडानी ग्रुप के एक ऑफिसर ने बताया है, 'कंपनी हमेशा ग्रोथ ऑर्प्च्यूनिटीज के लिए ऑप्शंस का मूल्यांकन करती रहती है।' यह कदम ऐसे समय में सामने आया है, जब ज्यादातर बड़ी सीमेंट कंपनियों की एक्सपैंशन के लिए बतौर संभावित मार्केट नॉर्थ ईस्ट पर नजर है। अल्ट्राटेक असम में 1.2 MTPA की एक ग्रीनफील्ड ग्राइंडिंग यूनिट बना रही है। जेके लक्ष्मी सीमेंट भी असम में 1.5 MTPA की सीमेंट ग्राइंडिंग यूनिट और 1 MTPA कैपेसिटी की क्लिंकराइजेशन यूनिट लगा रही है।

ये भी पढ़ें:3 दिन में 35% से ज्यादा उछला यह शेयर, ऑल-टाइम हाई पर पहुंचा, कर्ज मुक्त है कंपनी

नॉर्थ ईस्ट रीजन में स्टार सीमेंट का दबदबा
नॉर्थ ईस्ट रीजन में स्टार सीमेंट (Star Cement) की सबसे ज्यादा बाजार हिस्सेदारी है। कंपनी की टोटल इंस्टॉल्ड कैपेसिटी 7.7 MTPA (मिलियन टन पर एनम) है। कंपनी का मेघालय में 1.67 MTPA का इंटीग्रेटेड सीमेंट प्लांट और 4 ग्राइंडिंग यूनिट्स हैं। स्टार सीमेंट साल 2030 तक अपनी कैपेसिटी को एक्सपैंड करना चाहती है। कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 66.47 पर्सेंट है। स्टार सीमेंट के प्रमोटर्स सज्जन भजनका और प्रेम कुमार भजनका हैं, जिनकी कंपनी में क्रमश: 11.85 पर्सेंट और 10.20 पर्सेंट हिस्सेदारी है। अडानी ग्रुप ने पिछले कुछ साल में कई सीमेंट कंपनियां खरीदी हैं। अडानी ग्रुप ने 8100 करोड़ रुपये में ओरिएंट सीमेंट को खरीदा है। इससे पहले, ग्रुप ने पेन्ना सीमेंट को खरीदा था।

अडानी ग्रुप या किसी और कंपनी ने कोई बातचीत नहीं
इस बीच, स्टार सीमेंट लिमिटेड (Star Cement) ने बुधवार को एक्सचेंजों को स्पष्ट किया है कि कंपनी संभावित अधिग्रहण के लिए अडानी ग्रुप या किसी और कंपनी के साथ कोई बातचीत नहीं कर रही है। स्टार सीमेंट ने मनीकंट्रोल की रिपोर्ट को 'कयासबाजी' बताया है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें