Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़adani group companies EBITDA increased record 45 percent in fy 24

रविवार के दिन आई अडानी ग्रुप को लेकर सबसे बड़ी गुड न्यूज, सोमवार को दिखेगा असर!

  • Adani Group: अडानी ग्रुप के लिए पिछला वित्त वर्ष शानदार रहा है। अडानी ग्रुप के कंपनियों के EBITDA में रिकॉर्ड 45 प्रतिशत का इजाफा पिछले वित्त वर्ष देखने को मिला है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 2 June 2024 03:09 PM
share Share
Follow Us on

अडानी ग्रुप (Adani Group) की कंपनियों का बीते वित्त वर्ष (2023-24) में कर-पूर्व लाभ (EBITDA) रिकॉर्ड 45 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 82,917 करोड़ रुपये (लगभग 10 अरब डॉलर) रहा है। समूह ने रविवार को बयान में यह जानकारी दी।

ये भी पढ़ें:लोकसभा चुनाव के नतीजों पर रहेगी शेयर बाजार की नजर, क्या बोल रहे हैं एक्सपर्ट्स?

अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट से अपनी लिस्टेड कंपनियों को हुए नुकसान से उबरकर अडानी समूह ने 2023-24 में लोन को नियंत्रित करने, गिरवी शेयरों को कम करने और मुख्य क्षेत्रों में कारोबार को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित किया। कर-पूर्व लाभ का 84 प्रतिशत हिस्सा ‘मूल बुनियादी’ कारोबारों से आता है।

अडानी समूह ने बयान में कहा कि परिचालन से नकद लाभ या फंड फ्लो फ्रॉम ऑपरेशन्स (FFO) 56,828 करोड़ रुपये रहा, जो उच्च रूपांतरण प्रदान करने वाली अनुशासित निवेश रणनीति के माध्यम से सालाना आधार पर 51 प्रतिशत की वृद्धि है।

ये भी पढ़ें:गौतम अडानी फिरे से बने एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति, मुकेश अंबानी को छोड़ा पीछे

मजबूत महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे का समर्थन करने वाले तीन दशक में निर्मित मजबूत परिसंपत्ति आधार 4,78,137 करोड़ रुपये (57 अरब डॉलर) है। यह परिसंपत्ति आधार 35 करोड़ उपयोगकर्ताओं के उपभोक्ता आधार की सेवा करता है।

अडानी ग्रुप ने क्या कुछ कहा है?

समूह ने कहा, “वित्त वर्ष 2018-19 से वित्त वर्ष 2023-24 तक अडाणी पोर्टफोलियो की सकल संपत्ति सालाना आधार पर 25 प्रतिशत की दर से बढ़ी, जबकि कर-पूर्व लाभ में 27 प्रतिशत की वृद्धि हुई। इसकी तुलना में नेट लोन में सिर्फ 14 प्रतिशत की वृद्धि हुई। यह पूंजी को कुशलतापूर्वक लगाने में समूह की असाधारण क्षमता को दर्शाता है।”

कंपनी ने कहा कि उनका कंज्यूमर बेस बढ़कर 350 मिलियन पहुंच गया। एयरपोर्ट्स, इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन, स्मार्ट मीटरिंग, गैस डिस्ट्रीब्यूशन और अन्य डिजीटल प्लेटफॉर्म के जरिए कंपनी ने एक बड़े कंज्यूमर ग्रुप को अपनी सुविधाएं दी है।

अडानी पोर्ट्स ने गोपालपुर पोर्ट, अडानी पॉवर ने गोड्डा के पॉवर प्लांट में 1.6 गीगावाट का प्रोजेक्ट, अडानी ग्रीन एनर्जी ने 2.8 गीगावाट की रेन्यूवेबल एनर्जी की क्षमता को बढ़ाया है। वहीं, अडानी एनर्जी सॉल्यूशन्स ने 1244 सर्किट किलोमीटर ट्रांसमिशन लाइन्स को बिछाया है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें