अडानी के एनर्जी शेयर पर टूटे निवेशक, खरीदने की लूट, इस खबर का असर
- Adani Group Stock: अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के शेयर (Adani Green Energy) आज गुरुवार को कारोबार के दौरान फोकस में रहे। कंपनी के शेयर आज 8% से अधिक चढ़कर 1248.90 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे।
Adani Group Stock: अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के शेयर (Adani Green Energy) आज गुरुवार को कारोबार के दौरान फोकस में रहे। कंपनी के शेयर आज 8% से अधिक चढ़कर 1248.90 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ी वजह है। दरअसल, कंपनी ने एक बड़ा ऐलान किया है। अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) की शाखा ने राजस्थान के जोधपुर जिले के बड़ी सिड में 250 मेगावाट की सोलर एनर्जी परियोजना चालू करने की गुरुवार को घोषणा की।
कंपनी ने क्या कहा
बीएसई को दी सूचना के अनुसार, इस संयंत्र के चालू होने के साथ एजीईएल की कुल परिचालन रिन्यूएबल एनर्जी उत्पादन क्षमता बढ़कर 11,434 मेगावाट हो गई है। कंपनी सूचना के अनुसार, अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) की अनुषंगी की अनुषंगी कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी ट्वेंटी फाइव लिमिटेड ने राजस्थान के जोधपुर में बड़ी सिड में 250 मेगावाट की सोलर एनर्जी परियोजना चालू की है।
अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड शेयरों के हाल
अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के शेयर बीते दिनों लगातार गिर रहे थे। महीनेभर में इसमें 8% और छह महीने में 35% गिर गया। इस साल अब तक यह शेयर 24% और सालभर में 16% टूटा है। हालांकि, पांच साल में इसने करीबन 900% तक का रिटर्न दिया है। अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के शेयरों का 52 वीक का हाई प्राइस 2,173.65 रुपये और 52 वीक लो प्राइस 870.90 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 1,93,053.96 करोड़ रुपये है।
समूह के लगभग सभी शेयरों में तेजी
समूह की प्रमुख यूनिट अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों में 3.22% तक की बढ़ोतरी हुई, जबकि समूह के अन्य जैसे अडानी पोर्ट्स एंड एसईजेड, अडानी पावर, अडानी विल्मर, अडानी टोटल गैस और एनडीटीवी ने 5% तक की इंट्राडे बढ़त दर्ज की। अडानी एंटरप्राइजेज ने 3.2% की बढ़त के साथ ₹2,534.1 के इंट्राडे हाई को छुआ, जबकि अडानी पोर्ट्स एंड एसईज़ेड 2.8% बढ़कर ₹1,268.15 प्रति शेयर हो गया। अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस 5% से अधिक चढ़कर ₹832.45 पर पहुंच गया। रैली ने अडानी समूह की कंपनियों के संयुक्त बाजार पूंजीकरण को लगभग ₹28,000 करोड़ तक बढ़ा दिया।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।