Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Tata group stock ttml surges 10 percent today price 88 rupees

टाटा के इस सस्ते शेयर को खरीदने की मची लूट, ₹88 पर आया शेयर, कभी ₹2 था दाम

  • टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा टेलीसर्विसेज (महाराष्ट्र) लिमिटेड (टीटीएमएल) में आज गुरुवार को गजब की तेजी देखी गई। कंपनी के शेयर आज 10% तक चढ़कर 88.88 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानThu, 12 Dec 2024 03:18 PM
share Share
Follow Us on

Tata Teleservices Maharashtra Share: टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा टेलीसर्विसेज (महाराष्ट्र) लिमिटेड (टीटीएमएल) में आज गुरुवार को गजब की तेजी देखी गई। कंपनी के शेयर आज 10% तक चढ़कर 88.88 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। कंपनी के शेयर बीते बुधवार को 80.87 रुपये पर बंद हुए थे। शेयर के दाम में यह उछाल बाजार की सेंटिमेंट्स, टेक्निकल इंडिकेट्स और मास इंडस्ट्रीज समेत विभिन्न वजहों के कारण है।

क्या है डिटेल

टाटा टेलीसर्विसेज (महाराष्ट्र) लिमिटेड के शेयर इस साल 8% और सालभर में 5% गिरा है। हालांकि, पिछले पांच दिन में इसमें 8% और महीनेभर में 25% की तेजी दर्ज की गई है। लंबी अवधि में इसने करीबन 3500% का रिटर्न दिया है। पांच साल में टाटा ग्रुप का यह शेयर 2 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंचा है। जनवरी 2022 कंपनी के शेयर 290 रुपये के लाइफ टाइम हाई पर थे। टीटीएमएल के शेयर का 52 वीक हाई प्राइस 111.48 रुपये और 52 वीक का लो प्राइस 65.29 रुपये है। इसका मार्केट कैप 16,630.57 करोड़ रुपये है।

ये भी पढ़ें:लिस्टिंग के साथ ही शेयर खरीदने की लूट, पहले ही दिन का 100% मुनाफा, ₹189 आया भाव
ये भी पढ़ें:टूटा एल्सिड इन्वेस्टमेंट्स का रिकॉर्ड! अब यह बना सबसे महंगा शेयर, ₹10.45 लाख भाव

कंपनी का कारोबार

टाटा टेलीसर्विसेज (महाराष्ट्र) लिमिटेड (टीटीएमएल) टाटा टेलीसर्विसेज लिमिटेड की एक सहायक कंपनी है, जो एक दूरसंचार सेवा प्रदाता है। कंपनी की पेशकशों में क्लाउड और SaaS, डेटा सेवाएँ, सहयोग, साइबर सुरक्षा, वॉयस सेवाएँ और बाज़ार समाधान शामिल हैं।

Q1 FY25 में, कंपनी को Q1 FY24 में दर्ज 301.18 करोड़ रुपये के शुद्ध घाटे के मुकाबले 323.40 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था। हालांकि, समीक्षाधीन तिमाही के दौरान परिचालन से टीटीएमएल का राजस्व साल-दर-साल 13.31% बढ़कर 323.50 करोड़ रुपये हो गया। इसके अलावा, पहली तिमाही में EBITDA 8.91% बढ़कर 138.53 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल की समान अवधि में 127.20 करोड़ रुपये दर्ज किया गया था।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें