अडानी ने किया इस कंपनी का अधिग्रहण, शेयर खरीदने की मची लूट, ₹881 के पार भाव
- Adani Energy Solutions Share: अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस के शेयर आज गुरुवार को 9% से अधिक चढ़ गए। कंपनी के शेयर आज 881.40 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ी डील है।
Adani Energy Solutions Share: अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस के शेयर आज गुरुवार को 9% से अधिक चढ़ गए। कंपनी के शेयर आज 881.40 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ी डील है। दरअसल, अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस ने परियोजना के लिए स्पेशल यूनिट महान ट्रांसमिशन के अधिग्रहण की गुरुवार को घोषणा की। कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसने 26 मार्च, 2025 को महान ट्रांसमिशन लिमिटेड (एमटीएल) के 100 प्रतिशत शेयरों के अधिग्रहण के लिए आरईसी पावर डेवलपमेंट एंड कंसल्टेंसी लिमिटेड के साथ शेयर खरीद समझौता किया है।
क्या है डिटेल
सूचना के अनुसार, इन शेयरों का अधिग्रहण 10 रुपये प्रति शेयर के अंकित मूल्य पर नकद में किया गया। अधिग्रहण पूरा हो चुका है और एमटीएल की कुल अधिकृत एवं चुकता शेयर पूंजी पांच लाख रुपये है। एमटीएल का गठन भारत में हुआ है। इसे 20 नवंबर, 2024 को कंपनी पंजीयक (नयी दिल्ली) के साथ पंजीकृत किया गया था। एमटीएल सिंगरौली जिले के महान में अडानी पावर की आगामी 1,600 मेगावाट की विस्तार इकाइयों से 1,230 मेगावाट बिजली को राज्य ग्रिड में जोड़गी।
शेयरों के हाल
अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस बीएसई 200 इंडेक्स का हिस्सा है। एनालिटिक्स के अनुसार, इसके शेयर एक साल में 14 प्रतिशत, दो साल में 18 प्रतिशत और तीन साल में 64 प्रतिशत गिरे हैं। 5 साल में शेयर में 367 प्रतिशत की उछाल आई है। अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस का मार्केट कैप 1,04,974.08 करोड़ रुपये है।
बता दें कि अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस का दिसंबर तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ करीब 80 प्रतिशत बढ़कर 625.30 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसे दिसंबर तिमाही में 348.25 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ हुआ। दिसंबर तिमाही के दौरान कुल आय बढ़कर 6,000.39 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 4,824.42 करोड़ रुपये थी।
बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।