Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़ACC Cement Q2 posted 200 crore rupees profit share flat

अडानी की सीमेंट कंपनी का गिरा मुनाफा, शेयर में भी है सुस्ती

  • ACC Cement Q2: एसीसी लिमिटेड ने गुरुवार को शेयर बाजार को जुलाई-सितंबर तिमाही के वित्तीय नतीजे की सूचना दी। कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 387.88 करोड़ रुपये का प्रॉफिट कमाया था।

Varsha Pathak भाषाThu, 24 Oct 2024 04:18 PM
share Share

ACC Cement Q2: सीमेंट प्रोडक्ट कंपनी एसीसी लिमिटेड ने चालू वित्त वर्ष की सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही में 199.7 करोड़ रुपये का इंटीग्रेटेड नेट प्रॉफिट कमाया है। एसीसी लिमिटेड ने गुरुवार को शेयर बाजार को जुलाई-सितंबर तिमाही के वित्तीय नतीजे की सूचना दी। कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 387.88 करोड़ रुपये का प्रॉफिट कमाया था। कंपनी के शेयर आज 2,261.95 रुपये पर बंद हुए हैं। इसमें मामूली तेजी देखी गई थी।

4,613.52 करोड़ रुपये का रेवेन्यू

आलोच्य तिमाही में एसीसी का परिचालन रेवेन्यू 4,613.52 करोड़ रुपये रहा जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 4,434.73 करोड़ रुपये था। यह उसका पिछले पांच वर्षों में सबसे अधिक राजस्व है। पिछली तिमाही में कंपनी का कुल व्यय 4,452.73 करोड़ रुपये रहा जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 4,127.11 करोड़ रुपये था। हालांकि, कंपनी ने कहा कि सितंबर तिमाही और पहली छमाही के परिणामों की पिछले वर्ष की समान अवधि के साथ तुलना नहीं की जा सकती है। दरअसल इनमें एशियन कंक्रीट्स एंड सीमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड (एसीसीपीएल) के एकीकृत वित्तीय परिणाम भी शामिल हैं जिसका नियंत्रण एसीसी लिमिटेड ने आठ जनवरी, 2024 को अपने हाथ में ले लिया था।

ये भी पढ़ें:23% घट गया कंपनी का प्रॉफिट, शेयर बेच निकल रहे निवेशक, साभर से लगातार टूट रहा भ

कंपनी ने क्या कहा?

एसीसी के पूर्णकालिक निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अजय कपूर ने कहा, ‘‘हमारी वृद्धि सभी बाजारों में उच्च गुणवत्ता वाले सीमेंट उत्पादों की मजबूत मांग से प्रेरित है। हमारे वित्तीय परिणाम उच्च मात्रा, लागत अनुकूलन और बढ़ती दक्षता से प्रेरित होकर हमारी वृद्धि रणनीति को रफ्तार देने का काम करते हैं।’’ कंपनी ने कहा कि सरकार का बुनियादी ढांचे के विकास पर निरंतर ध्यान सीमेंट क्षेत्र की मांग को गति देने का काम करता रहेगा। कंपनी ने चालू वित्त वर्ष में सीमेंट की मांग में चार-पांच प्रतिशत वृद्धि की उम्मीद जताई है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें