Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Aadhar Housing Finance Ltd Share surges 7 percent today after mute listing

लिस्टिंग पर किया था मायूस, अब शेयर खरीदने की मच गई लूट, ₹355 के पार पहुंच गया भाव

  • Aadhar Housing Finance Ltd Share: आधार हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के शेयरों में स्लो लिस्टिंग के बाद अब तेजी देखने को मिल रही है।

Varsha Pathak नई दिल्ली, एजेंसी/लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 16 May 2024 12:49 PM
share Share

Aadhar Housing Finance Ltd Share: आधार हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के शेयरों में स्लो लिस्टिंग के बाद अब तेजी देखने को मिल रही है। कंपनी के शेयर आज गुरुवार को 8% तक चढ़ गए और 355.90 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। बता दें कि आधार हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के शेयर ने 315 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले बुधवार को बाजार में सपाट शुरुआत की। एनएसई पर शेयर प्राइस बैंड के बराबर 315 रुपये पर लिस्ट हुआ। बाद में यह 329.90 रुपये के हाई और 292 रुपये के लो पर पहुंचा गया था। वहीं, बीएसई पर शेयरों की लिस्टिंग 314.30 रुपये पर हुई थी, यह इश्यू प्राइस से 0.22 प्रतिशत कम है।

क्या है डिटेल

बता दें कि आधार हाउसिंग फाइनेंस को आईपीओ को तीसरे दिन 25.49 गुना सब्सक्राइब किया गया था। एनएसई के आंकड़ों के मुताबिक, करीब 3,000 करोड़ रुपये के आईपीओ में की गई 7,00,89,373 शेयरों की पेशकश के मुकाबले कुल 1,78,65,45,247 शेयरों के लिए बोलियां मिली थीं। पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के हिस्से को 72.78 गुना सब्सक्रिप्शन मिला, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों के सेगमेंट को 16.50 गुना सब्सक्राइब किया गया। वहीं, रिटेल व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) की श्रेणी को 2.46 प्रतिशत सब्सक्राइब किया गया। बता दें कि आधार हाउसिंग फाइनेंस का आईपीओ 1,000 करोड़ रुपये मूल्य के नए शेयरों के साथ ब्लैकस्टोन ग्रुप इंक की सहयोगी कंपनी प्रवर्तक बीसीपी टॉप्को-7 प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 2,000 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (ओएफएस) पर आधारित था। आधार हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड ने एंकर निवेशकों से 898 करोड़ रुपये जुटाए थे। आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 300-315 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था।

ये भी पढ़ें:₹138 पर आया था IPO, लिस्टिंग के दिन ही 165% चढ़ गया भाव, ₹366 पर आ गया शेयर
ये भी पढ़ें:स्लीपिंग पार्टनर बैठकर जवाब नहीं दे सकता.. टैक्स के सवाल पर वित्त मंत्री का मजाक

कंपनी की योजना

बता दें कि कंपनी ने भविष्य की पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए नए निर्गम की आय का 750 करोड़ रुपये का उपयोग करने की योजना बनाई है। आईपीओ से प्राप्त राशि के एक हिस्से का इस्तेमाल सामान्य कंपनी कामकाज के लिए किया जाएगा।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें