8 मई को ओपन हो रहा है एक और IPO, कीमत का हो गया है ऐलान, GMP भी अच्छा
- 8 मई से एक बार फिर निवेशकों के पास आईपीओ पर दांव लगाने का मौका रहेगा। आधार हाउसिंग फाइनेंस का आईपीओ खुलने जा रहा है। कंपनी ने 300 रुपये से 315 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है।
Aadhar Housing Finance IPO: आईपीओ पर दांव लगाने वाले निवेशकों के लिए गुड न्यूज है। आधार हाउसिंग फाइनेंस आईपीओ अगले हफ्ते खुलने जा रहा है। निवेशकों के पास इस 3000 करोड़ रुपये के आईपीओ पर दांव लगाने का मौका रहेगा। बता दें, आधार फाइनेंस आईपीओ ग्रे मार्केट में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहा है।
8 मई को खुलेगा आईपीओ
आधार हाउसिंग फाइनेंस का आईपीओ 8 मई को खुलेगा। निवेशकों के पास इस आईपीओ पर 10 मई तक दांव लगाने का मौका रहेगा। कंपनी की तरफ से शेयरों का अलॉटमेंट 13 मई को किया जाएगा। वहीं, संभावित लिस्टिंग 15 मई को संभव है।
300 रुपये से 315 रुपये का प्राइस बैंड
10 रुपये के फेस वैल्यू वाले शेयरों के लिए कंपनी 300 रुपये से 315 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है। कंपनी ने एक लॉट में 47 शेयर रखे हैं। जिस वजह से किसी भी रिटेल निवेशक को कम से कम 14,805 रुपये का दांव लगाना होगा।
क्या है जीएमपी? (Aadhar Housing Finance IPO GMP today)
ग्रे मार्केट में कंपनी का प्रदर्शन अच्छा है। इन्वेस्टर्स गेन की रिपोर्ट के अनुसार ग्रे मार्केट में कंपनी 65 रुपये के प्रीमियम के ट्रेड कर रहा है। अगर ग्रे मार्केट यह ट्रेंड रहा तो आईपीओ की लिस्टिंग 380 रुपये पर हो सकती है। यानी निवेशकों को पहले दिन ही 20.63 प्रतिशत का फायदा हो सकता है।
आधार हाउसिंग फाइनेंस आईपीओ के जरिए 3.17 करोड़ फ्रेश जारी करेगी। वहीं, 6.35 करोड़ शेयर ऑफर फॉर सेल के तहत जारी होंगे। बता दें, कंपनी में प्रमोटर्स की शेयर होल्डिंग 98.72 प्रतिशत है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।