Notification Icon
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़a possibility of another big fall in the stock market black monday also in america too

सेंसेक्स 166 अंक टूटकर 78,593 बंद, निफ्टी में भी 63.05 अंक की गिरावट

  • बीएसई सेंसेक्स 166.33 अंक टूटकर 78,593.07 और एनएसई निफ्टी 63.05 अंक की गिरावट के साथ 23,992.55 अंक पर बंद।

Drigraj Madheshia नई दिल्ली। लाइव हिन्दुस्तान Tue, 6 Aug 2024 10:16 AM
share Share
पर्सनल लोन

Share Market Updates 6 August: बीएसई सेंसेक्स 166.33 अंक टूटकर 78,593.07 और एनएसई निफ्टी 63.05 अंक की गिरावट के साथ 23,992.55 अंक पर बंद हुआ।

शेयर बाजार ने एक बार फिर यू-टर्न लिया है। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को सेंसेक्स और निफ्टी, दोनों ने बंपर उछाल के साथ शुरुआत की। हालांकि, कारोबार के आखिरी घंटे में मुनाफावसूली की वजह से सेंसेक्स और निफ्टी, दोनों लाल निशान पर आ गए। 

1:30 PM बैंकिंग स्टॉक्स पर दबाव की वजह से सेंसेक्स ने अपनी सुबह की बढ़त काफी हद तक गंवा दी है। अभी सेंसेक्स 284 अंक ऊपर 79044 के लेवल पर है। एक समय यह यह करीब 1100 अंकों की उछाल के साथ 79852 के लेवल पर पहुंच गया था। निफ्टी भी आज दिन के हाई 24382 पर पहुंचने के बाद फिसल कर 24159 पर आ गया है। अभी केवल 103 अंक ऊपर ट्रेड कर रहा है।

12:45 PM Share Market Live Updates 6 August: शेयर मार्केट में हरियाली पर मुनाफावसूली का ग्रहण लगना शुरू हो गया है। सुबह करीब 1100 अंक उछलने वाला सेंसेक्स अब केवल 395 अंक ऊपर 79154 पर आ गया है। एयरटेल, एचडीएफसी बैंक आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस और टाइटन के शेयरों में गिरावट की वजह से सेंसेक्स की बढ़त कम हो गई है।

 

ये भी पढ़े:आज इस शेयर को बेचने के लिए कोई तैयार नहीं, लग गया अपर सर्किट

10:10 AM Share Market Live Updates 6 August: शेयर मार्केट में हरियाली छाई हुई है। सेंसेक्स के सभी 30 स्टॉक्स हरे निशान पर हैं। वहीं, निफ्टी 50 के 48 स्टॉक्स हरे निशान पर ट्रेड कर रहे हैं। अभी यह इंडेक्स 282 अंकों की उछाल के साथ 24337 पर पहुंच गया है। जबकि, सेंसेक्स 874.44 अंक या 1.11 ऊपर 79,633.84 पर ट्रेड कर रहा है।

9:19 AM Share Market Live Updates 6 August: शेयर मार्केट खुलते ही सेंसेक्स करीब 1000 अंक उछलकर 79776 के लेवल पर पहुंच गया। सेंसेक्स के सभी 30 स्टॉक्स हरे निशान पर ट्रेड कर रहे हैं। टाटा मोटर्स से लेकर नेस्ले तक में 3.71 फीसद तक की उछाल है। वहीं, निफ्टी 270 अंकों की उड़ान के साथ 24326 पर पहुंच गया है।

9:15 AM Share Market Live Updates 6 August: सोमवार के हाहाकार के बाद शेयर आज गुलजार हो गया है। शुरुआत मंगलमय हुई है और रौनक फिर लौट आई है। बीएसई सेंसेक्स 222 अंकों की उछाल के साथ 78981 के लेवल पर खुला तो एनएसई के निफ्टी ने 134 अंकों की बंपर तेजी के साथ 24189 के लेवल से मंगलवार के कारोबार की शुरुआत की।

7:32 AM Share Market Live Update 6 August: गिफ्ट निफ्टी 24,290 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था, निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से लगभग 200 अंकों का प्रीमियम है, जो भारतीय शेयर बाजार सूचकांकों के लिए गैप-अप स्टार्ट का संकेत देता है। वहीं, पिछले सत्र में देखी गई गिरावट के बाद मंगलवार को एशियाई बाजारों में तेजी के साथ कारोबार हुआ। जापान का निक्केई 225 10.5% तक उछल गया, एक दिन बाद यह रिकॉर्ड 12.4% तक गिर गया, जबकि टॉपिक्स 10% से अधिक बढ़ गया। दक्षिण कोरिया के कोस्पी में 4% से अधिक की तेजी आई जबकि कोस्डैक में 5.5% की वृद्धि हुई।

7:00 AM Share Market Live Update 6 August: अमेरिका के लिए शुक्रवार ब्लैक फ्राइडे के बाद भारत और एशियाई बाजारों के लिए सोमवार ब्लैक मंडे साबित हुआ। सोमवार को भी अमेरिकी शेयर बाजार में बड़ी गिरावट दर्ज की गई। ऐसे में आज यानी मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार के लिए किसी अमंगल की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। सेंसेक्स-निफ्टी आज भी लाल हो सकते हैं। अमेरिकी शेयर बाजारों में शुक्रवार को आई आंधी सोमवार को सुनामी में बदल गई। इसने दुनिया भर के बाजारों को तो डुबोया ही, खुद भी उखड़ गया।

सोमवार को अमेरिकी शेयर मार्केट के प्रमुख सूचकांक भरभरा कर गिर गए। डाऊ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज इंडेक्स 2.60 पर्सेंट यानी 1033.99 अंक लुढ़क कर 38703 लेवल पर आ गया। एसएंडपी 500 में 3 फीसद या 160 अंकों की गिरावट दर्ज की गई। सबसे अधिक गिरावट नैस्डैक में हुई। इसने 3.43 पर्सेंट का गोता लगाया। दूसरी ओर, अमेरिकी स्टॉक वायदा मंगलवार को बढ़त के साथ कर रहे थे, एसएंडपी 500 वायदा शुरुआती कारोबार में 0.9% की रिबाउंडिंग के साथ, जबकि नैस्डैक वायदा 1.2% बढ़ गया।

 

ये भी पढ़े:शेयर मार्केट की गिरावट से न लें टेंशन, इन्वेस्टमेंट का अवसर दे रहा यह करेक्शन

सेंसेक्स-निफ्टी में सोमवार की गिरावट के बड़े कारण

1. अमेरिकी में मंदी की आशंका से निवेश सतर्क

2. फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती में देरी

3. पश्चिम एशिया में बढ़ता भू-राजनीतिक तनाव

4. जापान में ब्याज दरों में बढ़ोतरी हुई

5. इससे निवेशकों ने दुनियाभर बाजारों से पैसा खींचा

वॉरेन बफे ने दिया था संकेत

वॉरेन बफे की बर्कशायर हैथवे ने जुलाई में एप्पल समेत कई कंपनियों में बड़े पैमाने पर अपनी हिस्सेदारी बेची। यह पहली दफा था, जब बर्कशायर ने किसी एक तिमाही ने इतनी ज्यादा बिकवाली की है। वहीं, नया निवेश जून तिमाही में न के बराबर किया है। उनका कहना है कि वह नया निवेश तभी करेंगे, जब उन्हें भारी लाभ की उम्मीद रहेगी। उनके पास करीब 277 अरब डॉलर नकद में हैं। बफे की एप्पल, अमेरिकन एक्सप्रेस और बैंक ऑफ अमेरिका में अच्छी-खासी होल्डिंग भी है।

दो दिन में चार फीसदी टूटे सेंसेक्स निफ्टी

सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार को एक प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई थी। इस प्रकार, पिछले दो कारोबारी सत्रों में दोनों मानक सूचकांकों में करीब चार प्रतिशत की गिरावट आ चुकी है। वहीं, बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण सोमवार को घटकर 441.84 लाख करोड़ रुपये पर आ गया। निवेशकों को शुक्रवार को 4.46 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था। इस प्रकार, दो दिनों में उन्हें 19 लाख करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हो चुका है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें