Notification Icon
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़no one is ready to sell share of himadri speciality chemical limited today upper circuit has been applied

आज इस शेयर को बेचने के लिए कोई तैयार नहीं, लग गया अपर सर्किट

  • हिमाद्री स्पेशियलिटी केमिकल लिमिटेड के शेयरों में आज 5 पर्सेंट का अपर सर्किट लगा है। आज इस शेयर को बेचने के लिए कोई तैयार नहीं है। एनएसई पर नौ लाख से अधिक शेयर ऑर्डर बुक में खरीदारी के लिए लगे हैं।

Drigraj Madheshia नई दिल्ली। लाइव हिन्दुस्तान Tue, 6 Aug 2024 06:11 AM
share Share
पर्सनल लोन

हिमाद्री स्पेशियलिटी केमिकल लिमिटेड के शेयरों में आज 5 पर्सेंट का अपर सर्किट लगा है। आज इस शेयर को बेचने के लिए कोई तैयार नहीं है। एनएसई पर नौ लाख से अधिक शेयर ऑर्डर बुक में खरीदारी के लिए लगे हैं। 828346 शेयर 475.25 रुपये के रेट से निवेशक खरीदारी के लिए बिड डाल चुके हैं। आज 59 प्रतिशत से अधिक ट्रेडर्स ने इस शेयर डिलीवरी ली है।

एक हफ्ते में हिमाद्री स्पेशियलिटी के शेयर की कीमत में 10.37% की बढ़ोतरी हुई है। जबकि, पिछले एक महीने में 17 फीसद से अधिक उछला है। अगर पिछले छह महीने की बात करें तो इसने 27 फीसद से अधिक का रिटर्न दिया है। इस साल अब तक इसमें 43 फीसद की उछाल दर्ज की गई है। हिमाद्री स्पेशियलिटी ने एक साल में 210.72 फीसद का बंपर रिटर्न दिया है। इसका 52 हफ्ते का हाई 475.25 रुपये और लो 141.85 रुपये है।

ये भी पढ़े:घाटे से मुनाफे में आई वी-मार्ट रिटेल, नई ऊंचाई पर पहुंच गए कंपनी के शेयर

हिमाद्री स्पेशियलिटी शेयर होल्डिंग पैटर्न

प्रमोटर होल्डिंग 44.86 (30 सितंबर 2023) से बढ़कर 50.2 (30 जून 2024) हो गई। जबकि, घरेलू संस्थागत निवेशकों की होल्डिंग 0.5 (30 सितंबर 2023) से बढ़कर 2.27 (30 जून 2024) पहुंच गई है। वहीं, विदेशी संस्थागत निवेशकों की होल्डिंग भी 5.12 (30 सितंबर 2023) से बढ़कर 5.16 (30 जून 2024) हो गई है। जबकि, अन्य निवेशकों की होल्डिंग 49.52 (30 सितंबर 2023) से घटकर 42.37 (30 जून 2024) रह गई है।

बता दें हिमाद्री स्पेशलिटी ने 30 जून को समाप्त तिमाही के लिए 1213.05 करोड़ रुपये की कुल इनकम दर्ज की। 31 मार्च को समाप्त वर्ष के लिए कुल आय और लाभ 4227.41 करोड़ रुपये और 410.77 करोड़ रुपये था।

(डिस्‍क्‍लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें