Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़1000 rupees turns into 20 lakh rupee in 1 day Short contracts of Kotak Mahindra Bank appreciate by as much as 71600 pc

₹1000 का निवेश एक ही दिन में बन गए ₹20 लाख, इस शेयर ने बदली किस्मत, जानिए क्या है मामला

  • Kotak Mahindra Bank Share: आरबीआई की ओर से कोटक महिंद्रा बैंक पर की गई कार्रवाई के बाद गुरुवार को बैंक के शेयर बुरी तरह बिखर गए।

Varsha Pathak नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताThu, 25 April 2024 08:02 PM
share Share

Kotak Mahindra Bank Share: आरबीआई की ओर से कोटक महिंद्रा बैंक पर की गई कार्रवाई के बाद गुरुवार को बैंक के शेयर बुरी तरह बिखर गए। इस बिखराव के बीच भी बैंक के पुट ऑप्शन ट्रेडिंग की बदौलत कुछ निवेशक मालामाल हो गए। बता दें कि रिजर्व बैंक ने आईटी मानकों का बार-बार उल्लंघन किए जाने पर कोटक महिंद्रा बैंक को ऑनलाइन नए ग्राहक जोड़ने और नए क्रेडिट कार्ड जारी करने से तत्काल रोक दिया है। इस वजह से गुरुवार को बैंक के शेयर क्रैश हो गए।

निवेशक कैसे हुए मालामाल

मनीकंट्रोल की खबर के मुताबिक एक ट्रेडर ने कल (24 अप्रैल) दोपहर 3.11 बजे 18 लॉट को खरीदा। इस ट्रेडर के दावे के मुताबिक एक दिन में मुश्किल से 1,000 रुपये के निवेश से 20 लाख रुपये तक की कमाई कर ली होगी। दरअसल, एक्सपायरी डेट की वजह से शॉर्ट कॉन्ट्रैक्ट की कीमत में 104 प्रतिशत से लेकर 71,600 प्रतिशत तक की तेजी आई है।

 

ये भी पढ़ें:₹600 के पार जाएगा टाटा ग्रुप का यह शेयर, एक्सपर्ट ने कहा- खरीदो, होगा मुनाफा

उदाहरण से समझें

उदाहरण के लिए KOTAKBANK APR 1700 PE कल के 20 पैसे के बंद स्तर से बढ़कर आज 60 रुपये (29,900 प्रतिशत) पर पहुंच गया। वहीं, KOTAKBANK APR 1660 का PE कल के 5 पैसे के बंद स्तर से बढ़कर आज 17.05 रुपये पर पहुंच गया। यह 34,000 प्रतिशत की बढ़त को दिखाता है। इसी तरह, KOTAKBANK APR 1680 PE अपने पिछले 5 पैसे के बंद स्तर से बढ़कर 35.85 रुपये पर बंद हुआ। यह 71,600 प्रतिशत के रिटर्न को दिखाता है। यहां PE घटते बाजार का सूचक है।

पुट ऑप्शन क्या है

यह एक कॉन्ट्रैक्ट है। इसके तहत निवेशक को एक खास समय सीमा के भीतर एक पूर्व निर्धारित कीमत पर रकम को बेचने का अधिकार देता है। जब भी कोई निवेशक पुट ऑप्शन को चुनता है तो उसे शेयर में गिरावट की उम्मीद पहले से रहती है।

 

उदाहरण से समझें

मान लीजिए कि सुधीर को किसी कंपनी के शेयर की कीमत कम होने की उम्मीद है। ऐसे में सुधीर कंपनी के शेयर को 50 रुपये प्रत्येक की दर से पुट ऑप्शन के जरिए खरीदता है। अब सुधीर के पास एक्सपायरी डेट पर यह शेयर 50 रुपये कीमत पर बेचने का अधिकार है। अगर कंपनी के शेयर की कीमत 40 रुपये तक गिर जाती है तो सुधीर 50 रुपये की स्ट्राइक कीमत पर बुक कर सकता है। इससे प्रत्येक शेयर के लिए 10 रुपये का प्रॉफिट मिलता है। अगर सुधीर ने 1000 पुट ऑप्शन खरीदे थे, तो 10,000 रुपये का फायदा होगा।

ये भी पढ़ें:ICICI के ऐप में बड़ी गड़बड़ी, 17000 क्रेडिट कार्ड की डिटेल लीक, अब बैंक का एक्शन

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें