Hindi Newsब्रांड स्टोरीज़ न्यूज़Pushpanjali Hospital providing affordable and world class medical facilities in Agra

आगरा में किफायती और विश्वस्तरीय चिकित्सा सुविधाएं  उपलब्ध करा रहा  पुष्पांजलि हॉस्पिटल 

पुष्पांजलि अस्पताल आगरा में एक सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल है जिसके पैनल में दिल्ली-एनसीआर के कुछ विशेषज्ञ चिकित्सक शामिल हैं।

Anant Joshi joshi Brand Post, Sat, 29 April 2023 01:55 PM
share Share

पुष्पांजलि अस्पताल आगरा में एक सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल है जिसके पैनल में दिल्ली-एनसीआर के कुछ विशेषज्ञ चिकित्सक शामिल हैं। इस अस्पताल में डॉक्टरों की टीम में प्रमुख विशेषज्ञ शामिल हैं जो स्वास्थ्य संबंधी सभी समस्याओं का उपचार अपने अनुभव और कुशलता के आधार पर करते हैं। पुष्पांजलि अस्पताल योग्य नर्स मौजूद हैं जिनके पास जरूरी योग्यता और विशेषज्ञता है। पुष्पांजलि अस्पताल हमेशा अपने आदर्श वाक्य "समर्पण के साथ देखभाल" के लक्ष्य के साथ काम कर रहा है औऱ इसमें निरन्तर सफलता हासिल कर रहा है। 

आगरा वासियों  के लिए वरदान है पुष्पांजलि अस्पताल 

पुष्पांजलि हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर  आगरा शहर के करीब 200 किमी के आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए वरदान की तरह है।  350 बेड्स से युक्त इस अस्पताल में ICCU, CCU, PICU, NICU, इमरजेंसी, ट्रॉमा और बर्न यूनिट सहित सभी वार्डों में उच्च और उन्नत सुविधाओं के साथ योग्य और प्रशिक्षित नर्सिंग स्टाफ उपलब्ध हैं। पुष्पांजलि हॉस्पिटल मरीजों के उपचार के लिए 100 से अधिक विशेषज्ञों और सुपर स्पेशलिस्ट की टीम के माध्यम से एक ही छत के नीचे कम खर्च में उत्तम उपचार उपलब्ध करा रहा है। 

पुष्पांजलि अस्पताल में हो रहा कैंसर का सफल उपचार 

कैंसर का नाम लोगों के जहन में आते ही एक अजीब सा डर एवं भय जैसा व्याप्त होता है। इसके मरीज के दिमाग में बस एक ही बात आती है कि अब जिन्दगी में कुछ नहीं रहा। उसकी आँखों के सामने अंधेरा छाने लगता है।  निराशा और हताशा कैंसर पीड़ित को घेर लेती है, लेकिन अब कैंसर पीड़ितों को इस बीमारी से निराश, हताश होने की आवश्यकता नहीं है। क्योंकि यदि समय रहते कैंसर का पता चल जाए तो इसका प्रभावी  इलाज सम्भव है। कैंसर के प्रति जागरुकता एवं बचाव ही सबसे बेहतर इलाज है। पहले व दूसरे स्तर पर कैंसर का पता लगने पर बेहतर परिणाम के साथ इलाज सम्भव है। 

पुष्पांजलि हॉस्पिटल कैंसर पीड़ित मरीजों का प्रभावी इलाज सुनिश्चित कर रहा है। 

मरीजों को आगरा में ही विश्व स्तरीय इलाज उपलब्ध कराना है ध्येय  :  मयंक अग्रवाल,  डायरेक्टर ( पुष्पांजलि हॉस्पिटल) 

 पुष्पांजलि हॉस्पिटल के डायरेक्टर मयंक अग्रवाल बताते हैं  कि हमारा उद्देश्य विश्वस्तरीय उपचार को टीयर2 और टीयर3 के मरीजों के पास तक ले जाना है। अब किसी को विश्वस्तरीय उपचार के लिए आगरा से बाहर नही जाना पड़ेगा, क्योंकि पुष्पांजलि  हॉस्पिटल में एक ही छत के नीचे सभी बीमारियों का सर्वश्रेष्ठ इलाज किया जाता है। हमारा यही प्रयास रहता है कि मरीजों को जल्द ही अच्छा इलाज मिले और वह स्वस्थ होकर अपने घर चले जाएं। 

पुष्पांजलि अस्पताल उपलब्ध विभाग व इलाज एक नजर में 

•एनेस्थिसियोलॉजी 

•कार्डियोलॉजी 

•हृदय शल्य चिकित्सा 

•दंत चिकित्सा और देखभाल 

•कान नाक गला (ईएनटी) 

•अंतःस्त्राविका 

•नेत्र देखभाल (नेत्र विज्ञान) 

•गैस्ट्रोएंटरोलॉजी 

•जनरल सर्जरी 

•स्त्री रोग 

•  बांझपन और आईवीएफ केंद्र 

•आंतरिक चिकित्सा 

•नेफ्रोलॉजी 

•तंत्रिका-विज्ञान 

•ऑन्कोलॉजी (कैंसर देखभाल) 

•मौखिक और मैक्सिलोफेशियल सर्जरी 

•हड्डी रोग 

•बाल रोग (चाइल्ड केयर) 

 संपर्क सूत्र : 

आपातकालीन लाइन: +91 7505 400 400 

अस्पताल लैंडलाइन: +91 562 402 4000 

स्थान: पुष्पांजलि पैलेस, दिल्ली गेट, आगरा, उत्तर प्रदेश 282002 

पूरे दिन: 24x7 इमरजेंसी और ट्रॉमा केयर 

 

अस्वीकरण : इस लेख में किए गए दावों की सत्यता की पूरी जिम्मेदारी संबंधित व्यक्ति / संस्थान की है । 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें