Hindi Newsबिहार न्यूज़Youth nabbed with 30 lakh cash in Patna said to be contractor in High court

30 लाख कैश के साथ पाटलिपुत्र स्टेशन पर युवक धराया, पूछताछ में पटना हाईकोर्ट का किया जिक्र

पाटलिपुत्र स्टेशन पर युवक के बैग में इतने रुपए देखकर जीआरपी के साथ वहां मौजूद लोग भी हैरान हो गए। रेल पुलिस ने उससे रुपए का ब्योगा मांगा तो वह रुपए को लेकर सही जानकारी नहीं दे रहा है। वह खुद को हाईकोर्ट का ठेकेदार बता रहा है।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, पटनाThu, 10 Oct 2024 02:44 PM
share Share
Follow Us on

बिहार राजधानी पटना के पाटलिपुत्र रेलवे स्टेशन पर एक युवक को तीस लाख नगद के साथ पकड़ा गया है। जीआरपी की कार्रवाई में वह धराया। युवक बैग में इतने रुपए लेकर जा रहा था। संदेह के आधार पर उसे पुलिस ने डिटेन कर लिया। पूछताछ में उसने पटना हाईकोर्ट में ठेकेदारी करने की बात कही है। रेल पुलिस की टीम उससे पूछताछ कर रही है। इस बीच आयकर विभाग को इसकी सूचना दे दी गयी है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट बरामद कैश की जांच में जुट गई है। वह राजधानी एक्सप्रेस से इतने रुपए लेकर जा रहा

पाटलिपुत्र स्टेशन पर युवक के बैग में इतने रुपए देखकर जीआरपी के साथ वहां मौजूद लोग भी हैरान हो गए। रेल पुलिस ने उससे रुपए का ब्योगा मांगा तो वह रुपए को लेकर सही जानकारी नहीं दे रहा है। वह खुद को हाईकोर्ट का ठेकेदार बता रहा है। नगद के साथ धराया युवक अभिषेक आनंद खुद को पुनपुन का रहने वाला बता रहा है। कहा जा रहा है कि वह कटिहार से तीस लाख नगद लेकर पटना पहुंचा था। युवक प्लेटफॉर्म नंबर एक पर राजधानी एक्सप्रेस से उतरा। ड्यूटी पर तैनात रेल पुलिस के जवानों ने उसे संदेह के आधार पर रोक लिया।

ये भी पढ़ें:राबड़ी ने बिहार क्राइम कंट्रोल बिल को बताया काला कानून, BJP पर कसा तंज

जीआरपी जवान ने जब उससे पूछा कि बैग में क्या है तो जवाब देने से बचने लगा। इस पर पुलिस ने उसे रोक लिया और थाना में पदाधिकारियों को सूचना दी गयी। अधिकारियों की मौजूदगी में जब उसका बैग खोला गया तो वहां मौजूद सभी लोग चौंक पड़े। बैग में पांच सौ के साठ बंडल रखे गए थे। पुलिस ने जब पूछा कि इतने रुपये कहां से लाए और कहां ले जा रहे तो पहले ठिठक गया फिर कहने लगा कि हाईकोर्ट में उसका ठेके का काम चल रहा है उसमें मजदूरों के भुगतान का पैसा है जब पैसे को लेकर डॉक्यूमेंट की मांग की गयी तो हाथ खड़े कर दिया। इसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया और पैसों के बैग के साथ थाने पर ले आई।

इस मामले में जीआरपी थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने कहा कि युवक के बैग पर पुलिस को संदेह हुआ तो उसे रोका गया। उससे बैग चेक कराने के लिए कहा तो मना करने लगा। उसके बाद पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई की। आयकर विभाग को भी जानकारी दे दी गयी है। वहां के अधिकारी जांच कर रहे हैं। इस मामले में विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें