Hindi Newsबिहार न्यूज़Youth beaten to death in Nalanda Bihar by cyber fraud for informing police

बिहार में युवक की पीट-पीटकर हत्या; आंख फोड़ी-हाथ तोड़ दिया, बाइक भी जला डाला

युवक पर पुलिस की मुखबिरी करने का आरोप लगाकर बदमाशों ने हत्या करने के बाद उसके बाइक को आगे वाले कर दिया । परिजन हत्या का आरोप साइबर अपराधियों पर लगा रहे हैं। मृतक की पहचान गणेश कुमार के रूप में की गई है।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, पटनाFri, 16 Aug 2024 06:48 AM
share Share

बिहार के नालंदा से बड़ी और सनसनीखेज खबर आई है। एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। युवक के हत्या के आरोपी साइबर फ्रॉड हैं जो भोले भाले लोगों को झांसा देकर उनसे रुपए ठग लेते हैं। युवक ने पुलिस को इन अपराधियों की पहचान बताते हुए कार्रवाई की मांग की थी। घटना मानपुर थाना क्षेत्र इलाके के नेवाज़ीबीघा गांव की है। हत्या से इलाके में सनसनी मच गयी है।

युवक पर पुलिस की मुखबिरी करने का आरोप लगाकर बदमाशों ने हत्या करने के बाद उसके बाइक को आगे वाले कर दिया । परिजन हत्या का आरोप साइबर अपराधियों पर लगा रहे हैं। मृतक की पहचान गणेश कुमार के रूप में की गई है। परिजनों ने बताया कि नेवाजी बीघा गांव के आसपास साइबर अपराधियों की तूती बोलती है। युवक ने साइबर अपराधियों की सूचना पुलिस को दी थी। इसी से गुस्साए साइबर अपराधियों ने कंचनपुर गांव से उसका अपहरण कर 12 घंटे अपने पास रखने के बाद लाठी डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी और उसके बाद शव को घोड़ा घाट इलाके में फेंक दिया। बदमाशों ने उसकी दोनों आंख भी फोड़ डालने के बाद हाथ भी तोड़ दिए।

ये भी पढ़े:एक-एक कर गायब होने लगे लोग, 3 दिन बाद एक साथ लाशें मिलीं, बिहार में ट्रिपल मर्डर

लाश मिलने के बाद ग्रामीणों में पुलिस को घटना जानकारी दी। हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंच गई। घटना स्थल की जांच करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस इन आरोपियों के आपराधिक इतिहास को खंगाल रही है। परिजनों ने आरोप लगाया है कि ये लोग साइबर फ्रॉड करते है।

इस मामले में थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि हत्या कांड की छानबीन की जा रही है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा । थानेदार ने कहा है कि शरीर पर जख्म के निशान से प्रथम दृष्टिया पीट पीट कर हत्या करना प्रतीत हो रहा है। पता लगाया जा रहा है कि इस कांड में और कितने और कौन-कौन लोग शामिल थे। पुलिस सबके विरुद्ध कार्रवाई करेगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें