एक-एक कर घर से गायब होने लगे लोग, 3 दिन बाद मां और दो बेटों की लाशें मिलीं; बिहार में ट्रिपल मर्डर
भोजपुर जिले के अजीमाबाद में ट्रिपल मर्डर की वारदात सामने आई है। सोमवार को एक घर से अचानक लोग एक-एक कर गायब होने लगे। तीन दिन बाद मां और उसके दो जवान बेटों की लाशें सोन नदी के किनारे मिलीं। पड़ोसियों पर हत्या का आरोप लगा है।
बिहार के भोजपुर जिले में ट्रिपल मर्डर का सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या कर उनकी लाशों को झाड़ियों में फेंक दिया गया। सोमवार से घर के सदस्य एक-एक करके गायब होने लगे। इसके बाद गुरुवार सुबह को मां और उसके दो बेटों के शव सोन नदी के दियारा इलाके में सड़ी-गली हालत में मिले, तो सनसनी फैल गई। वारदात अगिआंव के अजीमाबाद थाना इलाके के नूरपुर गांव की है। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि पड़ोसियों ने ही जमीन विवाद के चलते ट्रिपल मर्डर की वारदात को अंजाम दिया।
मृतकों की पहचान 50 वर्षीय शांति कुंवर, उनके 27 वर्षीय बेटे बुधन चौधरी और 25 वर्षीय सुधन चौधरी के रूप में हुई है। सूचना मिलने पर एसपी प्रमोद कुमार यादव और एसडीपीओ राहुल सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। अफसरों ने पूरे मामले की छानबीन की और परिजनों से पूछताछ कर घटना की जानकारी ली। फॉरेंसिक एक्सपर्ट के साथ श्वान दस्ता भी पहुंचा और अपने स्तर से जांच की।
एसपी ने बताया कि पूछताछ में पता चला है बुधन चौधरी का उसके पड़ोसी भोला चौधरी से जमीन को लेकर पिछले कुछ दिनों से विवाद चल रहा था। इसे लेकर भोला और उसके लड़कों द्वारा सोमवार को ही बुधन चौधरी एवं उसके परिवार के सदस्यों को धमकी दी गई थी। उन्होंने कहा था कि बुधन चौधरी का परिवार अगले दिन की सुबह नहीं देखेगा। उसी दिन शाम से बुधन चौधरी के परिवार के सदस्य गायब होने लगे। सोमवार शाम सुधन चौधरी रहस्यमय ढंग से लापता हो गया। मंगलवार सुबह उसे खोजने निकले बुधन चौधरी और उसकी मां शांति कुंअर भी गायब हो गईं।
एक-एक कर घर के तीन सदस्यों के लापता होने से घर में कोहराम मच गया। परिजनों की ओर से स्थानीय थाने में इस बाबत शिकायत दर्ज कराई गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर तीनों की खोजबीन में जुट गई। इस बीच गुरुवार सुबह सोन नदी की ओर गए ग्रामीणों को दुर्गंध आई। इस पर ग्रामीणों की ओर से खोजबीन की गई, तो तीन शव मिले। बाद में पता चला कि तीनों शव बुधन चौधरी, सुधन चौधरी और शांतिकुंअरकेहैं।
पुलिस की जांच में सुधन चौधरी का मोबाइल लोकेशन लापता होने के दूसरे दिन संदेश थाना क्षेत्र के खंडोल गांव में मिलने की बात कही जा रही है। हालांकि शव देख कर लग रहा है कि करीब 36 घंटे पहले ही सभी की हत्या की गई है। पुलिस दूसरे स्थान पर हत्या कर शवों को अजीमाबाद थाना क्षेत्र में डंप करने के एंगल से भी छानबीन कर रही है। दूसरी ओर, इस हत्याकांड से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दी। हत्यारों की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग को लेकर स्थानीय लोग प्रदर्शन करने लगे। सीपीआई माले के समर्थक भी प्रदर्शन में शामिल हो गए।
एसपी ने बताया कि शुरुआती जांच में जमीन विवाद में हत्या करने की बात सामने आ रही है। पूरे मामले की विस्तृत छानबीन की जा रही है। वैज्ञानिक ढंग से अनुसंधान करते हुए जल्द ही साक्ष्य इकट्ठा किया जाएगा। जांच और पीड़ित परिवार की निशानदेही पर घटना में शामिल दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है। दो अन्य आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।