बेगूसराय जेल में फंदे से लटका मिला कैदी, पिता बोले- मार दिया; लड़की के किडनैपिंग केस में था अंदर
मृत युवक के पिता परमानंद तांती ने कहा कि उनके बेटे को जेल में जान से मारने की धमकी दी गई थी। उसने पिछले शनिवार को उससे मुलाकात के दौरान यह बात उनके साथ बताया था। पिता ने कहा कि सोमवार को जमानत पर सुनवाई होना था।
बिहार के बेगूसराय मंडल कारा में एक नाबालिग लड़की के कथित अपहरण के मामले में अपनी मां के साथ बंद 20 वर्षीय युवक को शनिवार रात फांसी पर लटका हुआ पाया गया। मृत युवक के पिता का आरोप है कि जेल में उसकी हत्या कर दी गयी है। यह आत्महत्या का मामला नहीं है। सोमवार को कोर्ट में मृतक और उसकी मां दोनों की जमानत याचिका पर सुनवाई होनी थी। इस घटना ने जेल प्रशासन पर गंभीर सवाल खड़ा कर दिया है। जेल प्रशासन ने कहा है कि इस मामले की जांच कराई जा रही है।
मृत विचाराधीन कैदी की पहचान बखरी थाने के घाघरा निवासी रणवीर कुमार के रूप में हुई है, जिसे 14 अगस्त को एक व्यक्ति की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया था। रणवीर और उसकी मां पर शिकायतकर्ता की नाबालिग बेटी के अपहरण का आरोप लगाया था। मृत युवक के पिता परमानंद तांती ने कहा कि उनके बेटे को जेल में जान से मारने की धमकी दी गई थी। उसने पिछले शनिवार (21 सितंबर) को उससे मुलाकात के दौरान यह बात उनके साथ शेयर किया था। पिता ने कहा कि उनके वकील ने दोनों को रिहा कराने का आश्वासन दिया था। वह भी जमानत पर जेल से निकले थे। सोमवार को इस मामले में सुनवाई होनी थी और सुनवाई से ठीक पहले बेटे की हत्या कर दी गई। पिता ने मामले की उन्होंने मामले की गहन जांच की मांग की है।
मृतक के पिता ने आरोप लगाया कि शनिवार रात करीब 11 बजे उन्हें फोन पर उनके बेटे की आत्महत्या के बारे में बताया गया और कुछ देर बाद उन्होंने शव का पोस्टमार्टम कराकर घर भेज दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि लड़की के परिवार वालों ने उनके बेटे को मारने की साजिश रची और घर वालों ने उसे मार डाला।
इस मामले में जेल अधीक्षक राजीव कुमार राय ने बताया कि प्रेम प्रसंग और आर्म्स एक्ट के मामले में रणवीर जेल में बंद था। वह विचाराधीन कैदी था। उसका शव जेल के शौचालय के पीछे फंदे से लटका पाया गया उन्होंने कहा कि जल्द ही डॉक्टर को बुलाया गया लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि कैदी के शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया है और सभी संभावित एंगल से इस कांड की जांच चल रही है।
बखरी से सीपीआई विधायक सूर्यकांत पासवान ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि इस घटना से जेल प्रशासन के सुरक्षा की पोल खुल गई है। उन्होंने जेल में बंद मृतक की मां की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।