आपकी मांग का सिंदूर पीएम मोदी की ताकत, पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन पर ललन सिंह बोले
ललन सिंह ने आपरेशन सिंदूर को लेकर कहा कि आपके मांग सिंदूर की लाज देश के प्रधानमंत्री ने रखा है। आपकी मांग की सिंदूर ही उनकी ताकत है।

केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने मुंगेर के तेलियाडीह के खरबा में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में पाकिस्तान के विरुद्ध भारत की ओर से चलाया जा रहा आपरेशन सिंदूर को लेकर कहा कि आपके मांग सिंदूर की लाज देश के प्रधानमंत्री ने रखा है। आपकी मांग की सिंदूर ही उनकी ताकत है। उन्होंने कहा श्रीनगर के पहलगाम में जिस प्रकार पर्यटकों की हत्या कर कई महिलाओं के मांगों को सूना किया गया। उस पाक को ऑपरेशन सिंदूर से इसकी सजा मिलनी शुरू हो गई है।
मुंगेर के जदयू सांसद सह केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ़ ललन अपने दौरे के क्रम में प्रखंड की विभिन्न पंचायतों का दौरा किया और जन संवाद कार्यक्रम के तहत लोगों से रूबरू हुए। जन संवाद कार्यक्रम के तहत केंद्रीय मंत्री ललन सिंह प्रखंड की तेलियाडीह पंचायत स्थित खरवा दुर्गा स्थान मैदान में जन संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि हम देर से ही लेकिन आपके बीच हाजिरी लगाने आए हैं। पिछले चुनाव में आपके आशीर्वाद से चुनाव जीते और भारत सरकार के मंत्री बने। आपका भरोसा और आपका श्रेय और योगदान मिलता रहा है।
ललन सिंह ने कहा कि आपकी समस्या के समाधान के लिए हरसंभव प्रयास करूंगा। ग्रामीणों की मांग पर उन्होंने डीडीसी को निर्देश देते हुए कहा कि गांव का प्राथमिक विद्यालय को उत्क्रमित करने के लिए जिला पदाधिकारी से रिपोर्ट लें। जिससे गांव की बच्चों और बच्चियों को सुविधा मिल सके। साथ ही उन्होंने गांव के मैदान को लेकर कहा कि गलत तरीके से जिसने भी जमाबंदी कायम किया है उसे एलआरडीसी जांच कर जमाबंदी रद्द करें। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि नीतीश कुमार 20 साल से मुख्यमंत्री हैं।
पाकिस्तान के खिलाफ केंद्र सरकार के ऑपरेशन सिंदूर के साथ पूरा देश खड़ा है। सभी विपक्षी दलों ने इस मुद्दे पर सरकार के कदम का समर्थन किया है और सेना के शौर्य को देश की जनता सलाम कर रही है।