ट्रक से डीजल चोरी के विरोध पर युवक की हत्या, कार सवार बदमाशों ने सिर में मारी गोली
पूर्वी चंपारण के महेसी थाना इलाके में ट्रक से डीजल चोरी का विरोध करने पर कार सवार बदमाशों ने युवक के सिर में गोली मार दी। जिसकी इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
पूर्वी चंपारण के थाना क्षेत्र के बथना गांव के निकट एनएच 28 पर ट्रक से डीजल चुराने का विरोध करने पर बदमाशों ने लाइन होटल कर्मी दीपक कुमार (20) की गोली मारकर हत्या कर दी। सफेद कार से आए चार बदमाशों ने दीपक के सिर में गोली मार दी। इसके बाद उसे पास के स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां से डॉक्टरों ने एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया। मुजफ्फरपुर से पीएमसीएच रेफर कर दिया गया, जहां उसकी मौत हो गई। दीपक बखरी नाज़िर गांव निवासी वीरेंद्र साह का पुत्र था। ट्रक से डीजल चुराने के बाद बदमाश भाग निकले। घटना सोमवार सुबह करीब 5 बजे की है।
जानकारी के अनुसार, पुराने पेट्रोल पम्प के बगल में स्थित लाइन होटल पर ट्रक खड़ा कर चालक प्रकाश सिंह गाड़ी में ही सो गया। चावल लदा ट्रक यूपी से समस्तीपुर जा रहा था। सुबह लगभग पांच बजे सफेद कार से चार बदमाश सड़क की दूसरी तरफ होटल के सामने गाड़ी खड़ी कर ट्रक के पास आये और टंकी का ढक्कन तोड़कर पाइप डाल तेल निकालने लगे। इसी बीच चालक की नींद खुल गई तो गेट खोलकर बाहर आया। तभी एक अपराधी ने चालक के सिर पर पिस्टल सटा दी।
इसी दौरान, होटल में काम करने वाले दीपक की नींद खुल गयी। उसने तेल निकालते देख शोर मचाया। इसपर अपराधी ने ट्रक के निकट से ही गोली चला दी। गोली युवक के सिर में लगी, जिससे वह गिर गया। इसके बाद भी अपराधी आराम से गैलन में तेल भरने के बाद सड़क के उस पार खड़ी गाड़ी में लोड कर भाग निकले।
गोली की आवाज़ सुनकर आसपास के लोगों ने युवक को स्वास्थ्य केंद्र ले गये। वहां से चिकित्सक ने मुजफ्फरपुर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया, जहां से पीएमसीएच रेफर कर दिया गया।चकिया डीएसपी सत्येन्द्र कुमार सिंह व थानाध्यक्ष मेहसी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली। डीएसपी ने बताया कि दो पुलिस टीम का गठन कर उक्त कार व उसमें सवार अपराधियों की तलाश की जा रही है।