Hindi Newsबिहार न्यूज़Married woman dies after falling from sixth floor of apartment in Patna married a year ago

पटना में अपार्टमेंट की छठी मंजिल से गिरकर विवाहिता की मौत, एक साल पहले हुई थी शादी

पटना के छत्रपति शिवाजी ग्रीन अपार्टमेंट के छठवीं मंजिल से गिरकर विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। ज्योति की शादी एक साल पहले हुई थी। और पति के साथ रहती थी। पुलिस ने पेशे से टैक्सी चालक पति को हिरासत में ले लिया है। वहीं लड़की के घरवालों ने ससुरालियों पर दहेज का आरोप लगाया है।

sandeep हिन्दुस्तान, पटना, हिन्दुस्तानMon, 2 Sep 2024 04:51 PM
share Share
Follow Us on

पटना के गोपालपुर थाना क्षेत्र के भोगीपुर स्थित छत्रपति शिवाजी ग्रीन अपार्टमेंट के छठवीं मंजिल से गिरकर विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। विवाहिता की पहचान छोटी पहाड़ी निवासी ज्योति कुमारी, पति विकास कुमार के रूप में हुई है। गार्ड ने घटना सूचना डायल 112 को दी। विवाहिता का मायका मुजफ्फरपुर था। उसकी मां के बयान पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। पुलिस ने पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

विकास टैक्सी चालक है। ज्योति की शादी एक साल पहले विकास के साथ हुई थी। विकास लगभग 10 वर्षों से छत्रपति शिवाजी अपार्टमेंट के छठी मंजिल पर रहते हैं। अपार्टमेंट के गार्ड ने बताया कि रविवार सुबह के वक्त वहां कुछ भी नहीं था। इस बीच वह शौचालय के लिए चला गया। जब शौचालय से वापस लौटा तो देखा कि अपार्टमेंट के नीचे एक महिला का शव पड़ा हुआ है। महिला की पहचान ज्योति कुमारी के रूप में हुई है, जो छठी मंजिल पर फ्लैट नंबर 604 में रहती थी।

ये भी पढ़ें:BJP के नगर अध्यक्ष को कनपटी पर गोली मार दी, बिहार में मर्डर से सनसनी

गार्ड ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच मामले की जांच की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी जावेद अहमद खान ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले का खुलासा होगा। महिला की मां ने दहेज हत्या का आरोप अपने दामाद पर लगाया है। पुलिस महिला के पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें