Hindi Newsबिहार न्यूज़Young man called from his house and killed in Patna beaten to death with sticks

पटना में घर से बुलाकर युवक की हत्या, लाठी-डंडों से पीट-पीटकर मार डाला

पटना के शास्त्री नगर में एक युवक की घर से बुलाकर हत्या कर दी गई। फिर उसकी लाश को शिव मंदिर के पास फेंक दिया गया। प्रेम प्रसंग या आपसी विवाद में हत्या की आशंका जताई जा रही है।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पटनाSat, 21 Sep 2024 08:46 AM
share Share

बिहार की राजधानी पटना में एक युवक की अपराधियों ने घर से बुलाकर बेरहमी से हत्या कर दी। वारदात शास्त्री नगर थाना इलाके में स्थित राजस्व कॉलोनी की है। बदमाशों ने ईंट और डंडे से वार कर 21 वर्षीय युवक अभय कुमार उर्फ पलटन उर्फ जुगनू को मौत के घाट उतार दिया। एजी कॉलोनी निवासी युवक कार वॉशिंग सेंटर में काम करता था। एक व्यक्ति शाम को घर से बुलाकर उसे ले गया था। गुरुवार देर रात उसका का शव पाया गया।

शास्त्री नगर पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव परिजन को सौंप दिया। प्रथमदृष्टया आपसी विवाद में हत्या की बात सामने आ रही है। हालांकि, पुलिस प्रेम प्रसंग और अन्य पहलुओं पर भी छानबीन कर रही है। मूल रूप से भोजपुर निवासी अभय कुमार परिवार के साथ राम नगरी मोड़ के समीप एजी कॉलोनी में रहता था। वह मजिस्ट्रेट कॉलोनी स्थित एक कार वॉशिंग सेंटर में काम करता था। अभय वॉशिंग सेंटर से गुरुवार की शाम घर आया था। उसके परिवार में माता-पिता और बहन हैं।

ये भी पढ़ें:दाह संस्कार के दौरान हो गया झगड़ा, बीच-बचाव करने आए मुखिया की गोली मारकर हत्या

परिवार वालों ने पुलिस को बताया कि गुरुवार शाम चार बजे फोन आने के बाद वह अपनी बाइक से घर से गया था। इसके बाद से ही उसका अता-पता नहीं था। इसी बीच शास्त्री नगर पुलिस को देर रात 11.30 बजे आशियाना-दीघा रोड की राजस्व कॉलोनी स्थित मनोकामना शिव मंदिर के पास एक जख्मी युवक के पड़े होने की सूचना मिली। पुलिस ने पाया कि युवक की मौत हो चुकी है। उस पर लाठी और ईंट से हमला किया गया है। युवक का सिर बुरी तरह से खून से लथपथ था। पास में उसकी बाइक खड़ी थी।

बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबर से युवक की पहचान कर घटना की सूचना परिजन को दी गई। शास्त्री नगर पुलिस ने पिता बजरंगी ठाकुर के बयान पर केस दर्ज किया है। सचिवालय डीएसपी-2 साकेत ने बताया कि अपराधियों की पहचान के लिए घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पहचान होते ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें