Hindi Newsबिहार न्यूज़work for bihta airport will start from next year January

कब से शुरू होगा बिहटा एयरपोर्ट का निर्माण, हर साल 1 करोड़ यात्रियों की क्षमता: 1413 करोड़ होंगे खर्च

Bihta Airport: बिहटा एयरपोर्ट को नागरिक एयरपोर्ट के रूप में विकसित करने में 1413 करोड़ खर्च होंगे। केंद्र सरकार ने सितंबर के पहले सप्ताह में इस राशि की मंजूरी दे दी है। इसके निर्माण की घोषणा वर्ष 2014 में हुई थी।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, पटनाThu, 17 Oct 2024 05:57 AM
share Share

Bihta Airport: बिहार की राजधानी पटना के नजदीक बिहटा एयरपोर्ट का निर्माण अगले साल जनवरी से होगा। सालाना एक करोड़ यात्री क्षमता वाले इस हवाईअड्डे का निर्माण दो चरणों में होगा। पहले चरण में इसे 50 लाख यात्री क्षमता के लायक बनाया जाएगा, जबकि दूसरे चरण में क्षमता दोगुनी की जाएगी। दरअसल बिहटा एयरपोर्ट पर टर्मिनल बिल्डिंग बनाने के लिए टेंडर जारी कर दिया गया है। एएआई मुख्यालय से जारी टेंडर के अनुसार बिहटा का टर्मिनल भवन जी-प्लस टू होगा।

इसकी लागत करीब 655.85 करोड़ होगी। टर्मिनल भवन, यूटिलिटी बिल्डिंग, एलिवेटेड रोड, एयरपोर्ट सिस्टम, आईटी सिस्टम और सिक्युरिटी सिस्टम का भवन, ऑपरेशन ऑन इंजीनियरिंग प्रोक्यूरमेंट और अन्य निर्माण होना है। इसमें 613.76 करोड़ निर्माण और 52.09 करोड़ रिपयेर आदि पर खर्च होंगे। टर्मिनल भवन दो साल में बन जाएगा। टेंडर डालने की तिथि बुधवार से शुरू हो गई है। निर्माण से जुड़ी एजेंसियां 5 नवंबर तक आवेदन कर सकती हैं। इसके एक माह बाद टेंडर का निर्णय होगा।

खर्च होंगे 1413 करोड़

बिहटा एयरपोर्ट को नागरिक एयरपोर्ट के रूप में विकसित करने में 1413 करोड़ खर्च होंगे। केंद्र सरकार ने सितंबर के पहले सप्ताह में इस राशि की मंजूरी दे दी है। इसके निर्माण की घोषणा वर्ष 2014 में हुई थी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें