Hindi Newsबिहार न्यूज़woman registered case on pacs chairman and seven others in west champaran

पति को कमरे में बंद कर पीटा फिर हत्या की कोशिश, बिहार में महिला ने पैक्स अध्यक्ष समेत 8 पर किया केस

उसी दौरान मनु साह के दरवाजे पर पहले से घात लगाए बैठे गांव के ही दिलीप प्रसाद, अजय कुमार,पैक्स अध्यक्ष सुजीत कुमार, मनु साह, फेकू पटेल, इंद्रजीत सहनी, रमेश कुशवाहा और संतोष पटेल ने मेरे पति को पकड़ लिया।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान टीम, पश्चिमी चंपारणSun, 27 Oct 2024 02:58 PM
share Share

बिहार में पैक्स अध्यक्ष पर हत्या की कोशिश का केस दर्ज किया गया है। मामला पश्चिमी चंपारण जिले का है। पश्चिमी चंपारण के धोबनी गांव की एक महिला ने आरोप लगया है कि कुछ लोगों ने उनके पति को कमरे में बंद कर उन्हें जान से मारने का प्रयास किया। इस मामले में प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई है। महिला ने सुखलही पंचायत के पैक्स अध्यक्ष सहित 8 लोगों पर मैनाटांड़ थाने मे केस दर्ज कराया है। धोबनी निवासी दीपेंद्र कुशवाहा की पत्नी नीलू देवी ने अपने दिए हुए आवेदन में पुलिस को बताया है कि 25 अक्टूबर की रात दस बजे मेरे पति नहर की तरफ से घर वापस लौट रहे थे।

उसी दौरान मनु साह के दरवाजे पर पहले से घात लगाए बैठे गांव के ही दिलीप प्रसाद, अजय कुमार,पैक्स अध्यक्ष सुजीत कुमार, मनु साह, फेकू पटेल, इंद्रजीत सहनी, रमेश कुशवाहा और संतोष पटेल ने मेरे पति को पकड़ लिया। महिला का आरोप है कि उनके पति को यह लोग मनु साह के घर में ले गए और कमरे में बंद कर लाठी- डंडे से उनकी पिटाई की गई है।

महिला का आरोप है कि मारपीट के दौरान जमीन पर गिर जाने के बाद अजय कुमार ने उनके पति की जान लेने की नियत से उनका मुंह तकिया से दबा दिया। महिला के पति के चीखने-चिल्लाने पर अगल-बगल के लोगों ने वहां आकर बंद घर को खुलवाया। महिला ने पुलिस को बताया है कि मनु साह ने मनगढ़ंत आरोप मेरे पति पर लगाया है। इधर मामले को लेकर थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया की आठ लोगों पर प्राथमिक दर्ज कर मामले की छानवीन शुरू कर दी गई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें