दहेज के लिए युवती की गला दबाकर हत्या, 5 महीने पहले ही हुई थी शादी; पति और सास गिरफ्तार
नालंदा जिले के हुसैना गांव में एक शादीशुदा युवती की उसके ससुराल में मौत हो गई। मायके वालों ने दहेज हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने पति और सास को गिरफ्तार कर लिया है। पांच महीने पहले ही उसकी शादी हुई थी।
बिहार के नालंदा जिले से दहेज के लिए एक नवविवाहिता की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। ससुराल वालों पर युवती की गला दबाकर हत्या का आरोप मायके वालों ने लगाया है। पुलिस ने आरोपी पति और सास को गिरफ्तार कर दिया है। यह घटना सरमेरा थाना इलाके के हुसैना गांव की है। मृतका की पहचान राहुल चौधरी की 19 साल की पत्नी अनीसा कुमारी के रूप में हुई है। राहुल और अनीसा की पांच महीने पहले ही शादी हुई थी। ससुराल वालों पर मर्डर को सुसाइड दिखाने के लिए युवती के शव को फंदे पर लटकाने का भी आरोप लगा है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।
मृतका का मायका शेखपुरा जिले के जयरामपुर थाना इलाके में स्थित ओखनी गांव में है। उसके पिता किशोर चौधरी ने बताया कि पांच महीने पहले उन्होंने अपनी बेटी की शादी सरमेरा के हुसैना गांव में राहुल चौधरी से कराई थी। शादी में उन्होंने दहेज का सारा सामान और ढाई लाख रुपये नकद दिए थे। उस समय एक लाख रुपये देने बाकी रह गए थे। उन रुपयों को लेकर पति और पत्नी के बीच अक्सर विवाद हुआ करता था। बुधवार रात भी इसी बात पर विवाद हुआ तो अनीसा की गला दबाकर हत्या कर दी गई।
शुक्रवार सुबह मृतका के मायके वालों को ससुराल वालों ने फोन कर बताया कि उनकी बहन ने फांसी लगा दी है। जब मायके के लोग वहां पहुंचे तो अनीसा के शरीर में उन्होंने कई जगह पर मारपीट और चोट के निशान देखे। इससे उन्हें गला दबाकर हत्या किए जाने की आशंका हुई। घटना के बाद पति राहुल पड़ोस के घर में जाकर छिप गया। उसे मायके वालों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
थानाध्यक्ष विकास कुमार यादव ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन के हवाले कर दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारण का पता चल सकेगा। आरोपी पति और उसकी मां को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।