ओडिशा के बाप-बेटे की नालंदा में मौत, पत्नी और बेटी गंभीर; हादसा कैसे हुआ?
मृतकों और घायलों की पहचान हो गयी है। मरने वालों में सत्यनारायण सत्यपति और उनका पुत्र ओम प्रकाश सत्यपति हैं । जबकि घायलों उनकी पत्नी राजलक्ष्मी देवी, पुत्री पायल कुमारी और चालक नरेंद्र साहू हैं। जानकारी मिली है कि सत्यनारायण पेशे से वकील थे।
बिहार के नालंदा में उड़ीसा से आए एक परिवार के चार सदस्य हादसे के शिकार बन गए। सोहसराय थाना क्षेत्र के एनएच 20 पर श्री राम पेट्रोल पंप के समीप हुई। ट्रक और कार की भीषण टक्कर में कार पर सवार पिता पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पत्नी, बेटी और कार ड्राइवर जख्मी हो गए। तीनों को गंभीर हालत में पटना रेफर किया गया है । कार पर सवार सभी लोग उड़ीसा के पूरी जिला के वहियारपुर के रहने वाले है । टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।
मृतकों और घायलों की पहचान कर ली गयी है। मरने वालों में सत्यनारायण सत्यपति और उनका पुत्र ओम प्रकाश सत्यपति हैं । जबकि घायलों उनकी पत्नी राजलक्ष्मी देवी, पुत्री पायल कुमारी और चालक नरेंद्र साहू हैं। जानकारी मिली है कि सत्यनारायण पेशे से वकील थे। यह भी जानकारी मिली है किसी धार्मिक काम से परिवार नालंदा आया था। लौटने के दौरान हादसा हो गया।
कार में गंगा जल और प्रसाद और अन्य सामान मिले है । इससे संभावना जताई जा रही है कि सभी लोग तीर्थ यात्रा कर वापस उड़ीसा लौट रहे थे इसी दौरान यह हादसा हुआ । प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो चालक को नींद आ गई थी इसी कारण उसने ट्रक को पीछे से टक्कर मार दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही सोहसराय थानाध्यक्ष राजमणि मौके पर पहुंच कर सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर गए। यहां चिकित्सक ने पिता और पुत्र को मृत घोषित कर दिया और हालत गंभीर होने के कारण मृतक की बेटी, पत्नी और कार चालक को पटना बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। इस मामले में यातायात थानाध्यक्ष सुशील कुमार राहुल ने बताया कि परिवार वाले वालों को सूचना दिया गई है। परिवार वालों के आने के बाद ही पोस्टमार्टम की प्रक्रिया की जाएगी। पुलिस कार्रवाई कर रही है।