जनमाष्टमी पर वैशाली एक्सप्रेस में मुन्नी खातून ने बच्चे को दिया जन्म, परिवार बोला - मेरे घर कन्हैया आए
बताया जा रहा है कि यह महिला ट्रेन के जनरल बोगी में सवार थीं। लेकिन ट्रेन के चलने के कुछ ही देर बाद उन्हें प्रसव पीड़ा हुई और उन्होंने एक बच्चे को जन्म दिया।
जनमाष्टमी के मौके पर यानी सोमवार को एक महिला ने वैशाली एक्सप्रेस में अपने बच्चे को जन्म दिया दरअसल नई दिल्ली से सहरसा जा रही डाउन 12554 वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस में मुन्नी खातून नाम की एक गर्भवती महिला को अचानक प्रसव पीड़ा होने लगी। बताया जा रहा है कि यह महिला ट्रेन के जनरल बोगी में सवार थीं। लेकिन ट्रेन के चलने के कुछ ही देर बाद उन्हें प्रसव पीड़ा हुई और उन्होंने एक बच्चे को जन्म दिया।
प्रसव के बाद जच्चा और बच्चा दोनों ही स्वस्थ हैं। बच्चे के जन्म से पूरा परिवार खुश है। कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बच्चे के जन्म के बाद मुन्नी खातून के साथ सफर कर रहे उनके परिजनों ने कहा, ‘मेरे घर कन्हैया आ गए।’ महिला को ट्रेन में प्रसव पीड़ा होने के बाद समस्तीपुर रेल डिवीजन की मेडिकल टीम ने वैशाली एक्सप्रेस में महिला के सुरक्षित प्रसव का इंतजाम किया। इमरजेंसी अलर्ट पर ऐक्शन लेते हुए मेडिकल टीम ने तुरंत महिला को मदद पहुंचाई।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मुन्नी खातून के पति का नाम मोहम्मद मेराज है। मोहम्मद मेराज दिल्ली में रहकर मजदूरी करते हैं। इस कपल को पहले से भी एक बेटा है। दिल्ली में चिकित्सकों ने मेराज से कहा था कि उनकी पत्नी को अभी बच्चा होने में चार-पांच दिनों का समय है। जिसके बाद यह परिवार सहरसा लौट रहा था। डाउन 12554 वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस में अपने परिजनों संग सवार मुन्नी खातून को प्रसव पीड़ा मुजफ्फरपुर से ट्रेन के खुलने के बाद शुरू हुई। इसके बाद समस्तीपुर स्टेशन पर ट्रेन के रुकते ही मेडिकल टीम ने मोर्चा संभाला।
पीड़ा से कराह रही मुन्नी खातून ने जब ट्रेन से उतरने से मना कर दिया तब चिकित्सकों ने ट्रेन की बोगी में ही महिला का सुरक्षित प्रसव करा दिया। ट्रेन में बच्चे की किलकारी गूंजते ही सभी के चेहरे पर मुस्कान छा गई। चिकित्सकों ने जांच के बाद महिला को कुछ दवाइयां दीं। इस दौरान करीब 40 मिनट तक समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर भी ट्रेन खड़ी रही। दवा देने के बाद ट्रेन को सहरसा के लिए रवाना किया गया।