Hindi Newsबिहार न्यूज़woman dead body found in vaishali district

वैशाली में पुल के नीचे मिला युवती का शव, गले में बंधा था गमछा

मामले में थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि एक युवती का शव मिला है। युवती के गले में गमछा से पत्थर बंधा था। प्रथम दृष्टया युवती की हत्या कर शव को पानी में फेंकने का लग रहा है। फिलहाल युवती की पहचान नहीं की जा सकी है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान टीम, वैशालीSun, 13 Oct 2024 01:12 PM
share Share
Follow Us on

बिहार के वैशाली जिले में सड़क पर युवती का शव मिलने से सनसनी मच गई है। राघोपुर थाना क्षेत्र के हरिपुर पंचायत के हुसैनाबाद गांव के चिलौनी धार में पुल के नीचे रविवार सुबह 10 बजे एक युवती का शव मिला। घटना के बाद ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर छानबीन में जुट गई है।

बताया जाता है कि हरिपुर पंचायत के हुसैनाबाद गांव के पास चिलौनी धार में रविवार सुबह खेत जा रहे ग्रामीणों को एक शव पानी में दिखा। इसके बाद लोगों के शोर मचाने पर मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई। वहीं किसी ने घटना की जानकारी राघोपुर थाना और 112 पुलिस को दूरभाष पर दिया। सूचना मिलते ही राघोपुर थाना और 112 पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंच गई। वहीं शव को लोगों के सहयोग से पानी से निकाल लिया गया है।

मामले में थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि एक युवती का शव मिला है। युवती के गले में गमछा से पत्थर बंधा था। प्रथम दृष्टया युवती की हत्या कर शव को पानी में फेंकने का लग रहा है। फिलहाल युवती की पहचान नहीं की जा सकी है। आसपास के लोगों से जानकारी इकट्ठा की जा रही है। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा। जल्द मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें