Hindi Newsबिहार न्यूज़Woman burnt alive body seized in Bettiah Bihar Different allegations from maternal and in laws

जिंदा जली महिला, अर्द्ध जला शव पुलिस ने किया जब्त; मायके और ससुराल वालों के अलग-अलग आरोप

  • जल कर महिला की मौत हो गई। इसके बाद में महिला के परिजनों ने शव को जलाने का प्रयास किया। लेकिन घटना की सूचना पर पहुंची स्थानीय थाने की पुलिस ने अर्धजले शव को कब्जे में ले लिया।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, बगहा नगर, प्रतिनिधिTue, 4 Feb 2025 03:01 PM
share Share
Follow Us on
जिंदा जली महिला, अर्द्ध जला शव पुलिस ने किया जब्त; मायके और ससुराल वालों के अलग-अलग आरोप

पश्चिम चंपारण के बगहा में संदेहास्पद स्थिति में एक महिला की मौत हो गई। इसके बाद में महिला के परिजनों ने शव को जलाने का प्रयास किया। लेकिन घटना की सूचना पर पहुंची स्थानीय थाने की पुलिस ने अर्धजले शव को कब्जे में ले लिया। जिसे पोस्टमार्टम के लिए बगहा अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया है। मामला भैरोगंज का स्थान क्षेत्र के विशंभरपुर गांव का है। महिला भैरोगंज थाना क्षेत्र के विशंभरपुर निवासी बसंत यादव की पत्नी मनीषा देवी 27 वर्ष थी। मृतका मायके वाले हत्या का आरोप लगा रहे हैं तो ससुराल के लोग फंसाने के लिए गलत बोलने की बात कह रहे हैं।

मृत मनीषा देवी का पति वसंत यादव रोजी-रोटी को लेकर बाहर गया हुआ ह। घटना के संबंध में मृतक के देवर मुकेश यादव ने बताया कि उसकी भाभी मनीषा सोमवार की शाम खाना बना रही थी। इसी दौरान कपड़े में आग लग गई। जिससे वह बुरी तरह से झुलस गई। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मुकेश ने बताया की मौत के बाद अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही थी। तभी पुलिस पहुंचकर शव अपने कब्जे में ले लिया। एवं शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।

ये भी पढ़ें:नालंदा में ममेरे फुफेरे भाइयों की मौत पर फूटा गुस्सा, सड़क जाम; कटिहार में 1 मौत

इधर मनीषा के मायके वालों ने उसके ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के मायके वालों को समझ बूझकर मामले को शांत कराया। पुलिस ने शव को सोमवार को पोस्टमार्टम के लिए बगहा अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया। इधर भैरोगंज थानाध्यक्ष महेश कुमार ने बताया कि एक महिला के जलने से मौत होने की सूचना प्राप्त हुई है। पुलिस ने 100 को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के अनुमंडलीय अस्पताल अस्पताल भेज दिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में अभी किसी पक्ष की ओर से कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। आवेदन प्राप्त होने के बाद मामले में अग्रेत्तर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें