सांसदी छोड़ विधायकी लड़ेंगे पप्पू यादव? लालू बिना RJD को बताया जीरो; बोले- कांग्रेस के नेतृत्व में बनेगी सरकार
पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा कि अगर कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व का आदेश हुआ तो वो सांसदी छोड़ विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। वहीं लालू के बिना आरजेडी को जीरो करार दिया है। उन्होने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व में बिहार में सरकार बनाएंगे।

बिहार चुनाव को लेकर महागठबंधन तैयारियों में जुटा है। अब तक तीन बड़ी बैठक हो चुकी है। साझा कार्यक्रम की घोषणा हो चुकी है। समन्वय समिति का भी ऐलान हो गया है। जिसके अध्यक्ष नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव है। जहां आरजेडी और मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी तेजस्वी को ही महागठबंधन का नेता बता रही है। वहीं महागठबंधन के अहम घटक दल कांग्रेस इस मुद्दे को टालता नजर आया है। बिहार कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावरु कह चुके हैं कि सीएम का चेहरा कौन होगा इसका फैसला चुनाव परिणाम के बाद विधायक दल की बैठक में होगा। वहीं सीपीआई माले भी कह चुकी है कि बहुमत आने पर जो सबसे बड़ा दल होगा, उसी का मुख्यमंत्री होगा।
इन सबके बीच पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव भी कांग्रेस की बनाई रणनीति पर चल रहे हैं। हालांकि अभी तक कांग्रेस पप्पू यादव को लिफ्ट नहीं दे रही है। एक चैनल को दिए इंटरव्यू में उन्होने बड़ा बयान दे दिया। पप्पू ने कहा कि अगर कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व का आदेश हुआ तो वो सांसदी छोड़ विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। क्योंकि अगर बिहार का नेतृत्व करना है तो चुनाव लड़ना पड़ेगा। उन्होने कहा कि कांग्रेस ही है। जो महागठबंधन में सहयोगियों का सम्मान करती है, और साथ लेकर चलती है। महागठबंधन में सभी दल एक दूसरे के पूरक होते हैं। देश में महागठबंधन की राजनीति चल रही है। यूपी और बिहार में सहयोगियों के बिना बीजेपी क्या है।
वहीं तेजस्वी यादव के महागठबंधन के नेतृत्व के सवाल पर पूर्णिया सांसद ने कहा कि लालू यादव के बिना आरजेडी जीरो है। लालू यादव की जो टीम थी, वो समाजवादियों की टीम थी। अब लखेरा वाली व्यापारियों की टीम है। अब न विचारधारा है, न किताब का ज्ञान है। बस व्यापारी का धंधा करना है, और पार्टी को व्यापारियों को रूट कॉज बना देना है।
पप्पू ने कहा कि महागठबंधन का नेतृत्व सभी घटक दलों के नेता सामूहिक रूप से कर रहे हैं। कोई अपनी पार्टी के नेता को सीएम बना रहा है, कोई दल अपने नेता को डिप्टी सीएम बना रहा है। पप्पू यादव ने कहा कि बिहार कांग्रेस का आधार था, राहुल गांधी भी कहते हैं कि केंद्र का रास्ता यूपी बिहार से होकर जाएगा। उन्होने कहा कि बीजेपी को सिर्फ कांग्रेस हरा सकती है। उन्होने कहा कि हम लोग 2029 का रास्ता बिहार से तय करेंगे। और कांग्रेस क नेतृत्व में बिहार में सरकार बनाएंगे।