बीजेपी सरकार झुकी, राहुल गांधी के संघर्षों की जीत; जातीय जनगणना पर पप्पू यादव का अपना राग
पप्पू यादव ने कहा है कि बीजेपी सरकार को विपक्ष के दबाव के आगे झुकना पड़ा। लोकसभा का एक वीडियो लगाकर उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर इसे कांग्रेस नेता राहुल गांधी की जीत बताया है।

देश में जातीय जनगणना पर मोदी सरकार ने रजामंदी की मुहर क्या लगाई, बिहार में राजनीति सुलग उठी। सत्ता पक्ष के साथ विपक्षी दलों ने पटना में जश्न मनाया। श्रेय लेने की होड़ में पटना को पोस्टरों से पाट दिया गया। लालू, तेजस्वी, कांग्रेस के नेताओं ने इसे अपनी जीत करार दिया तो बीजेपी और जेडीयू ने पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार के विजन की सराहना की। इस बीच पूर्णिया के निर्दलीय सांसद और कांग्रेस नेता पप्पू यादव का रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने कहा है कि बीजेपी सरकार को विपक्ष के दबाव के आगे झुकना पड़ा। लोकसभा का एक वीडियो लगाकर उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर इसे कांग्रेस नेता राहुल गांधी की जीत बताया है।
सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पप्पू यादव ने लोकसभा का अपना एक पुराना वीडियो शेयर किया है। कहा है कि जातीय जनगणना पर BJP सरकार को झुकना पड़ा। यह हमलोगों के प्रयत्न,हमारे पुरखों और देश की उम्मीद राहुल गांधी जी के संघर्षों की जीत है। अपने सिद्धांतों पर अडिग राहुल गांधी जी चुनावी हार-जीत से परे हो देश के सर्वांगीण विकास के लिए वंचितों को न्याय दिलाने हेतु जातीय जनगणना पर दृढ़ रहे।
एक अन्य पोस्ट में पप्पू यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री अपने अंध भक्तों को जोकर बना देते हैं। कभी जातीय जनगणना के समर्थकों को गालियां दिलवाते हैं तो कभी खुद जातीय जनगणना की घोषणा करके उन्हें गालियां निगलने को विवश कर विदुषक बना देते हैं। जातीय जनगणा का ऐलान राहुल गांधी की जीत है। पीएम उनके फॉलोवर बन गए। उन्होंने यह भी कहा कि परिसीमन से पहले जातीय जनगणना हो जाए तो अच्छा होगा।
इधर बीजेपी और जेडीयू इसे पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार का विजन बताकर उनकी उपलब्धि बता रही है तो राजद उसे लालू यादव समेत सभी समाजवादियों की जीत करार दिया है। तेजस्वी यादव ने पटना में पटाखे फोड़कर जश्न भी मनाया।