'मोदी जी के सामने नाक नहीं रगडेंगे, चाहे सिर...', बेलागंज में बीजेपी पर बरसे तेजस्वी यादव
बेलागंज में आरजेडी प्रत्याशी विश्वनाथ कुमार सिंह के लिए तेजस्वी यादव ने वोट मांगे। इस दौरान उन्होने कहा कि हम लोग सिर कटा सकते हैं, लेकिन मोदी जी के सामने नाक नहीं रगडेंगे। बीजेपी के खिलाफ लालू यादव ने लड़ते-लड़ते खून जला दिया।
बिहार में चार विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर चुनाव प्रचार तेज हो गया है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आज बेलागंज में चुनावी रैली की। इस दौरान उन्होने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होने कहा कि बिहार में बीजेपी को किसी न किसी पार्टी का साथ जरूर मिला। भाजपा को जिताने में मदद की। लेकिन आरजेडी ने अपनी विचारधारा नहीं बदली। हम लोग सिर कटा सकते हैं, लेकिन मोदी जी के सामने नाक नहीं रगड़ेंगे।
तेजस्वी ने कहा कि लालू यादव ने अपने शरीर का सारा खून बीजेपी को रोकने में जला दिया। जो बचा है उसे भी लगाएंगे। लोकसभा चुनाव में 9 सीट इंडिया गठबंधन जीता था। अगर 10 और जीत जाते तो मोदी जी भाग जाते। अगर देश में संदेश देना है तो संविधान, तरक्की,के लिए एकजुट होना पड़ेगा। अगर बेमानी नहीं होती तो 2020 में सरकार तो लगभग बना ही लिए थे। हमलोग काम करने वाले लोग है। असली दुश्मन बेरोजगारी, गरीबी, महंगाई है। अमन चैन और देश व बिहार की तरक्की के लिए एकजुट होना होगा।
बिहार में चार विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर चुनाव प्रचार तेज हो गया है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आज बेलागंज में चुनावी रैली की। इस दौरान उन्होने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होने कहा कि बिहार में बीजेपी को किसी न किसी पार्टी का साथ जरूर मिला। भाजपा को जिताने में मदद की। लेकिन आरजेडी ने अपनी विचारधारा नहीं बदली। हम लोग सिर कटा सकते हैं, लेकिन मोदी जी के सामने नाक नहीं रगडेंगे।
तेजस्वी ने कहा कि लालू यादव ने अपने शरीर का सारा खून बीजेपी को रोकने में जला दिया। जो बचा है उसे भी लगाएंगे। लोकसभा चुनाव में 9 सीट इंडिया गठबंधन जीता था। अगर 10 और जीत जाते तो मोदी जी भाग जाते। अगर देश में संदेश देना है तो संविधान, तरक्की,के लिए एकजुट होना पड़ेगा। अगर बेमानी नहीं होती तो 2020 में सरकार तो लगभग बना ही लिए थे। हमलोग काम करने वाले लोग है। असली दुश्मन बेरोजगारी, गरीबी, महंगाई है। अमन चैन और देश व बिहार की तरक्की के लिए एकजुट होना होगा।
|#+|
नेता प्रतिपक्ष तेज्सवी ने कहा कि लालू को जेल भेज हम पर मुकदमा किया गया। आपने ताकत दी है तभी लालू मोदी से लड़ते है। कभी विचारधारा से मुंह नहीं मोड़ा है। ईंट से ईंट बजा देंगे, लालू सेना तैयार है। ईडी और सीबीआई से डराते हो। लालू नहीं डरे तो उसका लड़का डराए वाला है। हम लोग 20 साल से विपक्ष में है। 17 महीना सरकार में आए। भाजपा को दूर भगाने के लिए नीतीश को सीएम बनाए थे। मिट्टी में मिलाने की कसम खाए थे। बीजेपी साजिश और बहुरूपिया का इस्तेमाल करती है। इनके पास मंत्र, तंत्र यंत्र है। राजद के पास आपके अलावा कुछ नहीं है। इस मौके पर तेजस्वी ने बेलागंज से आरजेडी प्रत्याशी विश्वनाथ कुमार सिंह को जिताने की अपील की।