Hindi Newsबिहार न्यूज़Wife set house on fire then jumped into pond with three children after fighting husband all four died

पति से झगड़े के बाद घर को आग लगाई, फिर तीन बच्चों के साथ तालाब में कूद गई पत्नी; चारों की मौत

सीतामढ़ी में एक महिला ने अपने तीन मासूम बच्चों के साथ तालाब में कूदकर आत्महत्या कर ली। सुसाइड से ठीक पहले उसका पति से झगड़ा हुआ था। उसने अपने घर को आग भी लगाई।

Jayesh Jetawat पटना, हिन्दुस्तान टाइम्सWed, 28 Aug 2024 05:03 PM
share Share

बिहार के सीतामढ़ी जिले से सामूहिक आत्महत्या का चौंकाने वाला मामले सामने आया है। पति से फोन पर झगड़ा होने के बाद एक महिला ने अपने तीन बच्चों के साथ तालाब में कूदकर जान दे दी। सुसाइड से पहले पत्नी ने अपने घर को भी आग के हवाले कर दिया। डूबने से मां और तीनों बच्चों की मौत हो गई। चारों के शवों को पानी से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम कराया गया।

जानकारी के मुताबिक यह घटना सीतामढ़ी जिले में भारत-नेपाल सीमा के पास स्थित बेला थाना इलाके के श्रीरामपुर गांव की है। मृतक महिला की पहचान 30 वर्षीय मंजू देवी के रूप में हुई है। मंगलवार शाम को उसने अपने तीन बच्चों के साथ गांव के तालाब में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। बच्चों की उम्र दो से सात साल के बीच थी।

चारों के शव जब तैरते हुए तालाब में नजर आए तो किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सीतामढ़ी के एसपी मनोज कुमार ने एचटी को बताया कि यह मामला आत्महत्या का लग रहा है। मृतका मंजू का पति संजीव साह एक दिहाड़ी मजदूर है। घटना के वक्त वह पंजाब के लुधियाना में था। महिला अपने तीनों बच्चों के साथ गांव में ही रहती थी।

ये भी पढ़ें:घर से निकलते समय लिपटकर रोती थी बेटी, तो मार डाला; कातिल मां का खौफनाक कबूलनामा

मृतका के पिता थागा साह ने बताया कि बीती रात मंजू और उसके पति संजीव का फोन पर झगड़ा हुआ था। संजीव उस वक्त नशे की हालत में था। झगड़े के बाद मंजू ने अपने छोटे से घर को आग लगा दी। फिर तालाब में जाकर बच्चों के साथ कूद गई।

एसपी ने बताया कि आशंका जताई जा रही है कि महिला ने तीनों बच्चों के साथ तालाब में कूदकर आत्महत्या की है। हालांकि, पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। घर में आग लगने से वहां रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। पुलिस अगलगी के मामले को भी जांच रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें