Hindi Newsबिहार न्यूज़Mother killed little daughter used to hugging crying while mom leaving house horrifying murder confession

घर से निकलते समय लिपटकर रोती थी बेटी, इसलिए मार डाला; कातिल मां का खौफनाक कबूलनामा

मुजफ्फरपुर में तीन दिन पहले मासूम बच्ची की हत्या कर उसकी लाश को ट्रॉली बैग में भरकर फेंके जाने के मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। दरअसल, बच्ची अपनी मां से लिपटकर रोती थी, तो आरोपी मां अपने प्रेमी से मिलने नहीं जा पाती थी। इसलिए गला रेतकर मार दिया।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरTue, 27 Aug 2024 07:37 AM
share Share
Follow Us on

Bihar Crime: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। एक कलयुगी मां ने अपनी साढ़े 3 साल की मासूम बच्ची को सिर्फ इसलिए मार डाला, क्योंकि उसके घर से निकलने पर बेटी लिपटकर रोती थी। मां ने बेटी की बेरहमी से गला रेतकर हत्या की, फिर शव को ट्रॉली बैग में फेंककर फरार हो गई। आरोपी मां के एक युवक से अवैध संबंध भी थे। हत्या के बाद वो अपने प्रेमी के पास चली गई। पुलिस ने रविवार रात करीब डेढ़ बजे गिरफ्तार कर लिया।

जानकारी के मुताबिक यह मामला मिठनपुरा के रामबाग में एफसीआई गोदाम के पीछे वाले मोहल्ले का है। शनिवार को बच्ची मिष्टी कुमारी की लाश उसके घर के पास एक ट्रॉली बैग में मिली थी। उसकी मां काजल कुमारी शुक्रवार दोपहर से फरार थी। काजल के पति ने आरोप लगाया था कि उसके पत्नी बेटी की हत्या कर उसके प्रेमी के साथ भाग गई।

पुलिस ने आरोपी काजल कुमार को रामपुरहरि में उसके प्रेमी के घर से गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि जब भी वह घर से निकलती थी तो उसकी मासूम बेटी उससे लिपट जाती थी। बेटी के कारण वह अपने प्रेमी से मिलने नहीं जा पा रही थी, इसलिए उसने बच्ची की हत्या कर दी। फिर शव को ट्रॉली बैग में रखकर छत से घर के पीछे गड्ढे में फेंक दिया। इसके बाद मोबाइल फॉरमेट कर प्रेमी के पास उसके रामपुरहरि गांव पहुंच गई।

ये भी पढ़ें:साढ़े 3 साल की बच्ची की हत्या, लाश को ट्रॉली बैग में डालकर फेंका; मां फरार

आरोपी मां ने बताया कि उसके प्रेमी ने कहा था कि वह अकेले आएगी तभी उसे अपनाएगा। जबकि बेटी मिष्टी अपनी मां को एक पल भी नहीं छोड़ती थी। प्रेम में अंधी हो चुकी काजल ने चाकू से मां की ममता का गला रेतकर घर से निकल गई। हालांकि हत्या के बाद उसे अपनी गलती का एहसास भी हुआ है। काजल का कहना है कि अब उसे बेटी के बगैर रातों में नींद नहीं आती है। बेटी उससे लिपटकर सोती थी। साढ़े तीन साल की

मिष्टी की हत्या का खुलासा करते हुए सिटी एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि महिला से प्रेमी के संबंध तो थे लेकिन हत्या में प्रेमी की भूमिका नहीं मिली है। उसने काजल को हत्या नहीं, बेटी को घर पर छोड़कर आने के लिए बोला था। फिलहाल इस घटना से सभी लोग हैरान हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें