Hindi Newsबिहार न्यूज़Wife killed her son after quarrel with husband in ara

ट्रेन में पति से हुआ झगड़ा, गुस्साई पत्नी ने बेटे को जमीन पर पटक कर मार डाला

रविनेश ने कहा कि उसकी पत्नी 15 दिनों से मानसिक रूप से परेशान थी। उधर, महिला का कहना था कि उसने बच्चे को पटका नहीं था, बल्कि पर फिसलने के कारण वह गोद से गिर पड़ा।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, आराMon, 18 Nov 2024 07:23 AM
share Share
Follow Us on

बिहार में भोजपुर जिले के आरा में एक महिला ने अपने ही बेटे को जमीन पर पटक कर मार डाला। बताया जा रहा है कि शहर में पति से झगड़े के बाद महिला ने अपने ही ढाई माह के मासूम बेटे को जमीन पर पटक कर मार डाला। कहा जा रहा है कि दिल्ली से आरा आने के दौरान ट्रेन में झगड़े के बाद महिला ने आरा प्लेटफॉर्म से आरा सदर अस्पताल के बीच बच्चे को तीन बार पटक दिया। गंभीर रूप से जख्मी बच्चे को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल के एसएनसीयू ले जाने पर मृत घोषित कर दिया गया।

मृत बच्चा दिल्ली के पंजाबी बाग जिले के नागलोई थाना क्षेत्र के निहाल विहार निवासी रविनेश कुमार का ढाई माह का पुत्र था। रविनेश कुमार अपनी पत्नी को मेंटल बता रहा है। रविनेश ने कहा कि उसकी पत्नी 15 दिनों से मानसिक रूप से परेशान थी। उधर, महिला का कहना था कि उसने बच्चे को पटका नहीं था, बल्कि पर फिसलने के कारण वह गोद से गिर पड़ा। हालांकि प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो महिला को बच्चे को पटकते देखा, तो बीच बचा किया गया।

रविनेश ने बताया कि करीब एक पखवारे से उसकी पत्नी की दिमागी हालत ठीक नहीं है। इस कारण वह हमेशा झगड़ा करती रहती है। उधर, शहर के वार्ड नंबर आठ के वार्ड पार्षद सम्राट सक्सेना ने बताया उन लोगों ने देखा कि पति-पत्नी आपस में झगड़ा कर रहे थे। झगड़े के बीच ही महिला ने गोद से ढाई माह के बेटे को जमीन पर पटक दिया। इससे उसकी हालत गंभीर हो गई और मौत हो गई।

अगला लेखऐप पर पढ़ें