Hindi Newsबिहार न्यूज़Why JDU not attend all party meeting on Pahalgam terror attack gives clarification

पहलगाम हमले पर सर्वदलीय बैठक में क्यों नहीं गई नीतीश की पार्टी, जेडीयू ने दी सफाई

पहलगाम आतंकी हमले को लेकर दिल्ली में आयोजित सर्वदलीय बैठक में नीतीश कुमार की जेडीयू शामिल नहीं हुई। कांग्रेस ने इस पर सवाल उठाया है। वहीं, जेडीयू ने इसका कारण भी बताया है।

Jayesh Jetawat लाइव हिन्दुस्तान, पटनाThu, 24 April 2025 10:57 PM
share Share
Follow Us on
पहलगाम हमले पर सर्वदलीय बैठक में क्यों नहीं गई नीतीश की पार्टी, जेडीयू ने दी सफाई

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद दिल्ली में गुरुवार शाम को आयोजित सर्वदलीय बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) ने हिस्सा नहीं लिया। कांग्रेस ने इस पर सवाल उठाया। वहीं, जेडीयू की ओर से सफाई देते हुए कहा गया कि मधुबनी में पीएम नरेंद्र मोदी की सभा के चलते पार्टी के वरिष्ठ नेता बिहार में थे। इस कारण जेडीयू सर्वदलीय बैठक में शामिल नहीं हो पाई।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा ने गुरुवार को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए पहलगाम हमले को लेकर हुई सर्वदलीय बैठक में जेडीयू की गैरमौजूदगी पर सवाल उठाया। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, "प्रधानमंत्री की प्राथमिकता चुनाव है। जेडीयू की प्राथमिकता प्रधानमंत्री है। आतंकी हमले पर सर्वदलीय बैठक का इंतजार किया जा सकता है।"

जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन सिंह ने गुरुवार सुबह मीडिया से बातचीत में कहा कि दिल्ली में आयोजित सर्वदलीय बैठक में उनकी पार्टी के नेता शामिल नहीं हो पाएंगे। जेडीयू के सभी वरिष्ठ नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मधुबनी में कार्यक्रम की व्यस्तता की वजह से दिल्ली में उपलब्ध नहीं हैं। उन्होंने कहा कि पहलगाम में जो बर्बर हमला हुआ, उसके विरोध में आयोजित सर्वदलीय बैठक में केंद्र सरकार जो भी राष्ट्र हित में फैसला लेगी, जेडीयू उनके साथ है।

ये भी पढ़ें:हिंदी में हड़काया, अंग्रेजी में धमकाया; दुनिया को मोदी की दो-टूक- अब और नहीं

बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने मधुबनी जिले के झंझारपुर में गुरुवार को पंचायती राज दिवस के मौके पर कार्यक्रम को संबोधित किया। इसमें उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले पर बोलते हुए आतंकियों को कड़ी चेतावनी दी। पीएम ने कहा कि आतंकियों और साजिश रचने वालों को ऐसी सजा दी जाएगी, जिनकी उन्होंने कल्पना नहीं की होगी। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री ललन सिंह समेत जेडीयू और एनडीए के कई नेता मौजूद रहे।

(एजेंसी इनपुट के आधार पर)

अगला लेखऐप पर पढ़ें