तेज प्रताप के ऐलान के बाद फूट-फूटकर क्यों रोने लगे RJD विधायक, बोले- हम भी डॉक्टर हैं, खेत थोड़े...
तेज प्रताप यादव के महुआ से विधायकी का चुनाव लड़ने के ऐलान से बाद से महुआ से मौजूदा राजद विधायक मुकेश रोशन टेंशन में आ गए हैं। मीडिया के सामने ही फूट-फूटकर रोने लगे। बताया जा रहा है कि उनको सीट गंवाने का डर सता रहा है।
आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के बड़े लाल और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव के महुआ से विधायकी का चुनाव लड़ने के ऐलान से बाद से महुआ से मौजूदा राजद विधायक मुकेश रोशन सकते में आ गए हैं। सोमवार को वो मीडिया के सामने फूट-फूटकर रोने लगे। दरअसल अब उनको अपनी सीट गंवाने का डर सता रहा है। तेज प्रताप का ये ऐलान राजद विधायक के लिए किसी झटके से कम नहीं हैं। यही वजह रही कि तेज प्रताप के ऐलान के अगले दिन ही मुकेश रोशन मीडिया के सामने अपनी भावनाओं पर कंट्रोल नहीं रख पाए, और आंसू पोछते नजर आए।
हालांकि इस दौरान आरजेडी विधायक मुकेश रोशन ने कहा कि खेत थोड़े ही जोतेंगे, हम भी डॉक्टर हैं, क्लिनिक चलाएंगे, जनता की सेवा करेंगे। जनता की सेवा का बहुत मौका मिलता है। लोकतंत्र में जनता मालिक है, पार्टी का जो निर्णय होगा, वो सर्वमान्य होगा। आपको बता दें 2015 के विधानसभा चुनाव में तेज प्रताप महुआ से चुनाव लड़े थे। लेकिन 2020 के चुनाव में हसनपुर से तेज प्रताप चुनावी मैदान में कूदे थे, और जीत हासिल की थी। लेकिन अब एक बार फिर से उन्होने महुआ से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।
रविवार को एक अस्पताल के उद्घाटन कार्यक्रम में तेज प्रताप हाजीपुर के जोहरी बाजार में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने मीडियाकर्मियों से बातचीत की। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वैशाली जिले के महुआ विधानसभा क्षेत्र से चुनाव मैं ही लडूंगा। चुनाव लड़ने का दावा ठोकते हुए उन्होने कहा कि मैंने महुआ में सड़क बनवाई है, अस्पताल बनवाया है, महुआ का विकास करवाया हैं। हम चुनाव नहीं लड़ेंगे तो कौन लड़ेगा। उनके इसी बयान के बाद से महुआ विधायक मुकेश रोशन की टेंशन बढ़ी हुई है।