Hindi Newsबिहार न्यूज़Wedding procession car collides with goat Miscreants created ruckus beat up wedding guests snatched jewelery from women

बकरी से टकरा गई बारात की कार; उपद्रवियों ने कर दिया बवाल, बारातियों को पीटा, महिलाओं से छीने जेवर

प्रत्यक्षदर्शियों की मुताबिक, बारात में शामिल एक कार बकरी से सट गई। तभी टोले के एक युवक ने कार पर पत्थर चलाना शुरू कर दिया। कार सवार बारातियों ने इसका विरोध किया तो पत्थर चलाने वाले युवक ने अपने साथियों को बुला लिया। इसके बाद लाठी-डंडों और कुदाल से हमला कर दिया।

sandeep लाइव हिन्दुस्तानWed, 11 Dec 2024 11:42 AM
share Share
Follow Us on
बकरी से टकरा गई बारात की कार; उपद्रवियों ने कर दिया बवाल, बारातियों को पीटा, महिलाओं से छीने जेवर

बिहार के नवादा जिले में सोनारपट्टी रोड पर सोमवार की देर रात बारातियों पर अचानक हमला कर दिया गया। इसमें 12 से अधिक लोग जख्मी हो गए। बारात में शामिल युवतियों से भी अभद्र व्यवहार किया गया। इस घटना में गंभीर रूप से जख्मी तीन लोगों का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया। घटना की जानकारी मिलने पर नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति पर काबू पाया। बताया जाता है कि नगर के गढ़पर मोहल्ला निवासी करुण कुमार अठघरा के पुत्र मनीष कुमार की बारात लाइनपार मिर्जापुर स्थित माहुरी धर्मशाला जा रही थी। इसी बीच रास्ते में 20-25 की संख्या में युवाओं ने बारातियों पर हमला कर दिया।

बारात में शामिल लोगों से जमकर मारपीट व छिनतई की गई। युवतियों व महिलाओं से अभद्र व्यवहार किया गया। डीजे और दूल्हे की गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया। अचानक हमले से बारात में शामिल लोग घटना का कारण भी नहीं समझ सके।

इसी बीच डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को जानकारी दी गई। नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे और स्थिति पर काबू पाया। दूल्हे का भाई संदीप कुमार, चचेरा भाई समीर कुमार उर्फ गड्डू, बेबी देवी, अनुराग, अच्छत, अंजनी आदि जख्मी हुए हैं। घटना के बाबत दूल्हे के भाई संदीप कुमार ने 20-25 लोगों पर मारपीट करने की प्राथमिकी दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष ने कहा कि गलतफहमी में मारपीट की घटना हुई।

ये भी पढ़ें:32 लाख का दहेज, दूल्हा बनने वाला था 'दारोगा', लेकिन खुल गई पोल

प्रत्यक्षदर्शियों की मुताबिक, एक बारात थाना क्षेत्र के सोनसा गांव वापस लौट रही थी। इसी दौरान बारात में शामिल एक कार बकरी से सट गई। तभी टोले के एक युवक ने कार पर पत्थर चलाना शुरू कर दिया। कार सवार बारातियों ने इसका विरोध किया तो पत्थर चलाने वाले युवक ने अपने साथियों को बुला लिया। इसके बाद लाठी-डंडा व कुदाल से हमला कर दिया। कार पर सवार महिलाओं के साथ भी अभद्रता करते हुए जेवर व पर्स छीन लिए गए। किसी तरह मामला शांत हुआ।

मारपीट में गया जिले के वजीरगंज थानाक्षेत्र के तरमा निवासी महेंद्र प्रसाद का पुत्र चंदन कुमार, शेखपुरा जिला के कसार थाना क्षेत्र के घोसपुरी निवासी कृष्णा महतो का पुत्र सदानंद प्रसाद और हिसुआ थाना क्षेत्र के सोनसा निवासी गुरुसहाय महतो का पुत्र उपेंद्र प्रसाद गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

जाम की जानकारी मिलते ही पहुंची पुलिस फोरलेन जाम किए जाने की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अनिल प्रसाद सिंह, एसआई धनवीर कुमार पुलिस बल के साथ वहां पहुंच गए। इस बीच स्वाट दस्ता भी वहां पहुंची। काफी समझाने-बुझाने के बाद जाम समाप्त हुआ और वाहनों का परिचालन शुरू किया जा सका। इस दौरान कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया। थानाध्यक्ष अनिल प्रसाद सिंह ने बताया कि मामूली विवाद में मारपीट हुई है। दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। वहीं इस घटना से सभी बाराती दहशत में है।

ये भी पढ़ें:तैयार था स्टेज, बारात लेकर पहुंचने वाला था दूल्हा; तभी पहुंच गई पत्नी, और फिर…

बगोदर गांव से सटे लक्ष्मीपुर महादलित टोला के कुछ लोगों पर मारपीट करने का आरोप है। इस घटना के विरोध में बगोदर के लोगों ने गांव स्थित कल्याणी मंदिर के पास हिसुआ-राजगीर फोरलेन को जाम कर दिया। उन ग्रामीणों का कहना था कि महादलित टोले के लोगों की करतूतों के कारण उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें