Hindi Newsबिहार न्यूज़The stage was ready the groom was about to arrive with the wedding procession But then the wife arrived and then

तैयार था स्टेज, बारात लेकर पहुंचने वाला था दूल्हा; लेकिन तभी पहुंच गई पत्नी, और फिर...

भागलपुर में दूसरी शादी रचाने के लिए दूल्हा बाराती लेकर निकला ही था। कि अचानक पहली पत्नी अपनी मां के साथ लड़की के घर पहुंच गई। जिसके बाद दूल्हे की पोल खुल गई। सच्चाई का पता लगने पर लड़की वालों के भी होश उड़ गए। और फिर शादी से इंकार कर दिया।

sandeep हिन्दुस्तान, भागलपुरWed, 11 Dec 2024 07:21 AM
share Share
Follow Us on
तैयार था स्टेज, बारात लेकर पहुंचने वाला था दूल्हा; लेकिन तभी पहुंच गई पत्नी, और फिर...

बिहार के भागलपुर जिले में दूसरी शादी रचाने के लिए दूल्हा बाराती लेकर निकला ही था। कि अचानक पहली पत्नी अपनी मां के साथ लड़की के घर पहुंच गई। और फिर उसकी पोल खुल गई। इस दौरान पहली पत्नी ने जमकर हंगामा किया। दरअसल पीरपैंती बाराहाट के रहने वाले एक युवक की शादी पहले ही झारखंड की रहने वाली एक युवती के साथ हुई थी।

लेकिन दोनों के बीच काफी दिनों से किन्हीं बातों को लेकर विवाद चल रहा था। दोनों के बीच आपसी सुलह समझौता नहीं हुआ तो दोनों कोर्ट पहुंच गए। दोनों का केस अभी कोर्ट में चल रहा था। इसी दौरान युवक अपने पिता और परिवार वालों के साथ मिलकर पहली पत्नी को तलाक दिए बगैर ही दूसरी शादी रचाने वाला था। जिसकी भनक दूल्हे की पहली पत्नी को लग गई। जिसके बाद दूल्हे की पोल खुल गई।

ये भी पढ़ें:वरमाला के दौरान स्टेज पर लड़खड़ाने लगा दूल्हा, दुल्हन ने तोड़ दी शादी

इधर लड़की वाले के यहां पूरा माहौल तैयार था, पंडाल और खाने के लिए पूरी व्यवस्था की गई थी। जब लड़की वाले ने पूरी सच्चाई को जाना तो उनके होश उड़ गए, और शादी नहीं हुई। इस संदर्भ में रसलपुर थानाध्यक्ष कन्हैया कुमार से पूछे जाने पर बताया कि ऐसा कोई मामला थाना के संज्ञान में नहीं आया है। हालांकि इस घटना की चर्चा पूरे क्षेत्र में है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें