मरीजों को टांग कर ला रहे, इमरजेंसी वार्ड भी पानी में डूबा; बिहार के अस्पताल का हाल
- पानी घुसने की वजह से अस्पताल में बिजली से चलने वाली कई मशीनें बंद पड़ी हैं। गंदे पानी की वजह से मरीजों में संक्रमण का खतरा बना हुआ है।
बिहार के कई जिलों में सुबह से ही झमाझम बारिश हो रही है। इस झमाझम बारिश से फसलों को तो जरूर फायदा पहुंचा है लेकिन कई जगहों पर लोगों की परेशानी भी बढ़ गई है। बारिश के बाद गोपालगंज जिले के सदर अस्पताल में बाढ़ का पानी समा गया। हालत यह हो गई कि अस्पताल दरिया में तब्दील नजर आया। अस्पताल में चारों तरफ पानी हो जाने की वजह से यहां आने वाले मरीजों और उनके तीमारदारों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
गोपालंगज सदर अस्पताल की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें नजर आ रहा है कि अस्पताल आने वाले मरीजों को टांग कर अस्पताल के अंदर लाया जा रहा है। इतना ही नहीं बाढ़ का यह पानी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड तक पहुंच गया। इमरजेंसी वार्ड भी लबालब नजर आ रहा है। कई वार्डों में पानी भर जाने की वजह से मरीजों को काफी दिक्कत हो रही है। यहां चिकित्सकों के चैंबर तक में पानी घुस गया है।
पानी घुसने की वजह से अस्पताल में बिजली से चलने वाली कई मशीनें बंद पड़ी हैं। गंदे पानी की वजह से मरीजों में संक्रमण का खतरा बना हुआ है। मॉडल सदर अस्पताल में करीब घुटने भर पानी जमा हो चुका है। एक मरीज के परिजन ने कहा, 'देख रहे हैं ना परेशानी। लग रहा है गंडक नदी बन गया है।
यह सदर अस्पताल का इमरजेंसी वार्ड है। यहां टांग-टांग कर मरीजों को लाया जा रहा है। बहुत ही खराब स्थित है यहां पर। यहां के हमारे डॉक्टर साहब खुद सांसद रह चुके हैं। उनको भी थोड़ा देखना चाहिए, दिल्ली में बैठे हैं।' एक अन्य मरीज के परिजन ने कहा, 'भारी दिक्कत हो रही है। अब कितनी दिक्कत चाहिए। मरीजों को टांग-टांग कर लाना पड़ रहा है।' वहीं एक चिकित्सक ने कहा कि सुबह 5 बजे से पानी भरा हुआ है और इसी पानी में मरीजों का इलाज करना पड़ रहा है।