Hindi Newsबिहार न्यूज़villagers chalanged criminals in CSP loot attempt in Muzaffarpur Bihar caught one criminal

फायरिंग के बाद भी लुटेरों से भिड़ गए ग्रामीण, लूट को किया नाकाम, एक को दबोचा; वारदात को समझिए

हथियारबंद बदमाश सीएसपी में लूट की वारदात को अंजाम देने में सफल हो जाते अगर ग्रामीणों ने साहस नहीं दिखाया होता। पिस्तौल से डरे बिना लोगों ने अपराधियों को चुनौती दी और एक को पकड़कर जमकर पिटाई की और पुलिस के हवाले कर दिया।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तानFri, 30 Aug 2024 12:17 AM
share Share

बिहार के मुजफ्फरपुर में साहसी लोगों ने न सिर्फ सीएसपी में लूट की वारदात को नाकाम कर दिया बल्कि एक लुटेरे को भी दबोच लिया। कुढ़नी थाना क्षेत्र की अनंत कमतौल पंचायत के जमीन हाट गांव में हुई। सीएसपी में लूट को अंजाम देने आए लुटेरों की पिस्टल के सामने संचालक और ग्रामीण बगैर डरे अपराधियों से भिड़ गए। इस पर एक अपराधी ने फायरिंग कर दी जो उसके साथी को गोली लग गई। इसके बाद घायल साथी को मौके पर छोड़कर दो अपराधी फरार हो गए। ग्रामीणों के साहस की चारों ओर चर्चा हो रही है।

भागने के दौरान अपराधियों की लोडेड पिस्टल मौके पर गिर गई। भीड़ ने गोली लगने से घायल अपराधी तुर्की थाने के खरौना डीह गांव निवासी आकाश कुमार को पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी। इस बीच वारदात की जानकारी कुढ़नी थाना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने आकाश को एसकेएमसीएच में भर्ती कराया है। जमीन हाट गांव में उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक का सीएसपी है। वारदात के वक्त संचालक संतोष कुमार समेत करीब 10 ग्राहक सीएसपी में मौजूद थे। घटना सीएसपी के सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है। सुबह करीब नौ बजे एक बाइक से तीन अपराधी सीएसपी के बाहर पहुंचे। दो अपराधी सीएसपी के अंदर गए। तीसरा बाइक स्टार्ट रख बाहर था।

कुछ सेकेंड के संयोग से जयमंगल की बची जान

पिस्टल ताने अपराधी के सामने डंटे जयमंगल सिंह महज कुछ सेकेंड के संयोग से बच गए। अपराधी ने उनके सीने का निशाना लेकर गोली चलाई थी। इसी दौरान उनके पीछे से अचानक बैग लेकर सीएसपी से निकला अपराधी सामने आ गया। अपराधी ने दूसरी गोली सीएसपी संचालक संतोष पर चलाई। संतोष बैग लेकर निकले अपराधी को पकड़े हुए थे। दो गोली चलने के बाद भी जयमंगल सिंह नहीं डरे और अपराधी को पकड़ने के लिए दौड़ गए। बाइक पर बैठकर भाग रहे अपराधी का हाथ पकड़ा तो उसके हाथ से पिस्टल गिर गया। इसके बाद उन्होंने गोली से घायल अपराधी को दबोच लिया।

ये भी पढ़े:प्रेमी के लिए बेटी की हत्या; क्राइम सीरियल देख बनाया प्लान, महिला गिरफ्तार

पांच दिन रेकी के बाद वारदात को अंजाम देने पहुंचे बदमाश

कुढ़नी थाना के अनंत कमतौल पंचायत के जमीन हाट गांव में उत्तर बिहार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र (सीएसपी) में लूट के लिए पहुंचे तीनों बदमाश पांच दिनों से रेकी कर रहे थे। सीएसपी में लगे सीसीटीवी के फुटेज की जांच में यह स्पष्ट हुआ है। लगातार पांच दिन के फुटेज में तीनों अपराधी बाइक से सीएसपी पर आकर कुछ देर रुकते थे और चले जाते थे। एफएसएल ने भी घटनास्थल की जांच की है। ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि बाइक सवार अपराधियों ने सीएसपी के अंदर जाते ही काउंटर पर बैठे संचालक संतोष पर पिस्टल तान दी और रुपये से भरा बैग उठा लिया। सफेद शर्ट पहने हुए अपराधी पिस्टल लिए हुए था। वह तेजी में पहले ही सीएसपी से निकला। इस बीच सीएसपी के अंदर ही काला शर्ट पहने अपराधी आकाश को एक ग्राहक ने पकड़ लिया। इस बीच गेट से बाहर आए अपराधी के सामने ग्रामीण जयमंगल सिंह खड़े हो गए। इस पर अपराधी ने कहा कि हट जाओ नहीं तो गोली मार देंगे। जयमंगल को लगा कि पिस्टल खिलौने वाला है। इतने में अंदर से बैग लेकर काले शर्ट वाला अपराधी तेजी में बाहर निकला। इसी बीच सफेद शर्ट पहने हुए अपराधी ने पिस्टल से फायर कर दी। काला शर्ट वाले अपराधी के जयमंगल सिंह के सामने आ आने से गोली उसके पेट के पेट के निचले हिस्से में दाहिनी ओर लगी है। इसके बाद सफेद शर्ट वाले अपराधी ने फिर फायरिंग की और बाइक पर बैठ गया। इस दौरान उसके हाथ से पिस्टल छूटकर नीचे गिर गई। गोली लगने के बाद अपराधी आकाश रुपये वाला बैग छोड़कर बाइक पर चढ़ना चाहा। लेकिन, उसके साथियों ने तेजी में बाइक आगे बढ़ा दी। इस बीच पीछे से दौड़ कर पहुंचे सीएसपी संचालक व ग्राहकों ने गोली लगने से घायल अपराधी आकाश को दबोच लिया।

कहते हैं एसएसपी

सीएसपी लूटने पहुंचे तीन अपराधियों में से एक को उनके साथियों की फायरिंग से गोली लगी है। भीड़ ने घायल अपराधी को दबोच लिया। उसे पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है। फरार दोनों अपराधियों को चिह्नित कर लिया गया है। छापेमारी चल रही है। -राकेश कुमार, एसएसपी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख