नए साल में शुरू होगा विक्रमशीला विश्वविद्यालय का काम, पीएम मोदी करेंगे शिलान्यास
भागलपुर में प्राचीन विक्रमशीला विश्वविद्यालय के पास प्रस्तावित नई सेंट्रल यूनिवर्सिटी का काम 2025 में शुरू हो जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस परियोजना का शिलान्यास करेंगे।
बिहार में नालंदा यूनिवर्सिटी की तर्ज पर प्राचीन विक्रमशिला विश्वविद्यालय को भी नए स्वरूप में बनाया जाएगा। भागलपुर जिले के कहलगांव में अंतीचक के पास प्राचीन विक्रमशिला विश्वविद्यालय के पास प्रस्तावित सेंट्रल यूनिवर्सिटी का काम नए साल में शुरू हो जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अप्रैल से मई के बीच इसका शिलान्यास करेंगे। अप्रैल 2025 तक भूमि अधिग्रहण और डीपीआर बनाने से लेकर टेंडर तक का काम पूरा हो जाएगा। यह जानकारी बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने दी।
डिप्टी सीएम ने गुरुवार को सैंडिस मैदान में आयोजित भागलपुर महोत्सव के समापन समारोह को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि नालंदा यूनिवर्सिटी के उद्घाटन समारोह में ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सामने पीएम मोदी ने जल्द ही विक्रमशिला केंद्रीय विश्वविद्यालय का शिलान्यास करने का निर्देश दिया था। उन्होंने कहा, “भागलपुर शिक्षा में हमेशा अग्रणी रहा है। यहां का इतिहास गौरवशाली रहा है। यह बिहार का अति प्राचीन जिला है।”
सम्राट चौधरी ने आगे कहा कि भागलपुर पूरी तरह कृषि प्रधान जिला है। यहां उद्योग और कारखानों की भरमार करने की योजना है, ताकि भागलपुर बिहार की आर्थिक राजधानी बन सके। अभी बड़े उद्योगों में कहलगांव स्थित एनटीपीसी है। पीरपैंती में 2400 मेगावाट बिजली उत्पादन के लिए नया पावर प्रोजेक्ट स्थापित किया जा रहा है। बिहार सरकार ने केंद्र को एक हजार एकड़ जमीन दी है। यहां जल्द ही पावरग्रिड या एनटीपीसी संयंत्र स्थापित किया जा सकता है।